छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज प्रदेश के लिए अच्छी ख़बर की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि- राजधानी रायपुर स्थित मेकाहारा और DKS अस्पतालों को जल्द अपग्रेड किया जायेगा, इसके लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि- 7 साल से बंद पेट स्कैन मशीन, तीन महीने के अंदर शुरू हो जाएगी। कानूनी प्रक्रियाओं के साथ स्थापना का काम भी होगा। इसके आधार पर ये कहा जा सकत्या है कि- कैंसर की जांच करने वाला छत्तीसगढ़ का मेकाहारा देश के टॉप टेन अस्पतालों में शामिल हो जायेगा। इन सबके अलावा हॉस्पिटल को हाईटेक करने और सुविधाओं को दुरुस्त करने संबंधी आवश्यक कार्य भी किये जायेंगे।