बलौदाबाज़ार-भाटापारा ज़िले के गिधपुरी गांव में ख़ूनी खेल हुआ है। यहां चाचा और भतीजे के बीच चल रहे ज़मीन विवाद ने चाचा, उनकी बहू और बहू की मां को गंभीर स्थिति में पहुंचा दिया है। बताया जा रहा है कि- गिधपुरी के रहने वाले संजय भोई का अपने चाचा शरद भोई से ज़मीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद में भतीजे को इस क़दर गुस्सा चढ़ा कि- उसने अपने चाचा पर टंगिये से हमला कर दिया। इसी दौरान उसने चाचा की बहू तुलसी भोई और उनकी मां पर भी प्राणघातक हमले किए। टंगिये के वार से वे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर कर दिया गया है।
चौकी के प्रभारी नीरज दुबे ने बताया कि- घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, वो तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए। लेकिन आरोपी संजय मौक़ा-ए-वारदात से फ़रार हो चुका था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है।