अमेरिका के लिए आखिरकार लंबा इंतजार खत्म हो गया है। अमेरिकी मूल की कोई महिला पहली बार अंतरिक्ष पहुंचने में सफल रही हैं। जी हां… कर्नल निकोल औनापु मान (Nicole Aunapu Mann) अंतरिक्ष पहुंचने वाली अमेरिकी मूल की पहली महिला बन गई हैं। हालांकि, अमेरिका की कई महिला नागरिक स्पेस की यात्रा कर चुकी हैं, लेकिन इनमें से कोई अमेरिका का मूल निवासी नहीं था।
बता दें कि एलन मस्क की कंपनी SpaceX ने बुधवार को क्रू-5 मिशन के तहत चार अंतरिक्ष यात्रियों को फ्लोरिडा से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना किया था। इस यान में एक रूसी अंतरिक्ष यात्री, दो अमेरिकी और एक जापानी यात्री हैं। जिसमें निकौल मान भी हैं। ये मिशन 6 महीने तक चलेगा।
कौन हैं निकोल औनापु मान (Nicole Aunapu Mann)?
निकोल मान का जून 2013 में नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) में सिलेक्शन हुआ था। उन्होंने अपनी पहली अंतरिक्ष की यात्रा के 9 साल लंबा इंतजार किया। निकोल को SpaceX के मिशन क्रू-5 का कमांडर बनाया गया है।
अमेरिकी मरीन कॉर्प्स में कर्नल हैं निकोल
The station now has 11 crew members with the arrival of the four @SpaceX #Crew5 members today. They’ll work in space conducting @ISS_Research for the next several months. More… https://t.co/c1HjfHA6bQ pic.twitter.com/c9QviBjvKN
— International Space Station (@Space_Station) October 6, 2022
कैलिफोर्निया में जन्मी निकोल मान ने 1995 में रैंचो कोटेट हाई स्कूल से ग्रेजुएशन की। निकोल मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ साइंस भी हैं। अभी वह अमेरिकी मरीन कॉर्प्स में कर्नल भी हैं। उन्होंने F/A-18 हॉर्नेट और सुपर हॉर्नेट में टेस्ट पायलट के तौर पर काम भी किया है। इराक और अफगानिस्तान में युद्ध अभियानों के लिए उन्हें दो बार विमान वाहक पोत पर तैनात किया गया था।