बिलासपुर—क्रिकेट संघ बिलासपुर ने संभावित अन्डर 14 टीम का एलान कर दिया है। संघ के सचिव विन्टेश अग्रवाल ने बताया कि चयन के दौरान मानकों के अनुरूप क्रिकेट के सभी पक्षों का ध्यान रखा गया। ट्रायल में 62 खिलाड़ियों ने शिरकत किया। ट्रायल में बिलासपुर समेत जीपीएम मुंगेली जिला के युवा खिलाड़ियों ने अपनी योग्यता का परिचय दिया।
क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विन्टेश अग्रवाल ने बताया कि चयनकर्ताओं ने क्रिकेट के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अन्डर 14 क्रिकेट टीम के सदस्यों के नाम का एलान किया है। ट्रायल कार्यक्रम का आयोजन खेल परिसर सरकंडा मैदान में किया गया। इस दौरान चयनकर्ताओं के सामने कुल 62 खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया । ट्रायल में बिलासपुर के अलावा पेंड्रा गौरेला चकरभाटा, मुंगेली, मस्तूरी के खिलाड़ियों ने शिरकत किया।
ट्रायल के दौरान चयनकर्ता रितेश शुक्ला, बुरहानुद्दीन, शब्बीर अली रिजवी और अभ्युदयकांत सिंह ने खिलाड़ियों के फिटनेस समेत सभी पक्षों का ध्यान रखा। कैचिंग फील्डिंग प्रैक्टिस से लेकर खिलाड़ियों की बल्लेबाजी और गेंदबाजी का निरीक्षण । खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर सलेक्शन मैच और कैंप के लिए संभावित खिलाड़ियों का चयन किया।
विन्टेश ने बताया कि अन्डर 14 संभावित की सूची में विग्नेश गिरी ,शैवाल सरकार ,अक्षत श्रीवास्तव ,काव्यांश वादवानी, प्रियांश गुरु दीवान, शेख अरहम अहमद, सूर्यांश स्वर्णकार ,आर्यन सिंह, रणवीर चड्डा ,गुणवंत अवस्थी, पियूष चंद्र, अयान वीर सिंह भाटिया, प्रखर पांडे, अचिंत्य सक्सेना, आदित्य देव ,अरमान पटेल, नागेश सिंह ,सैयद जैद अली, अतुल्य वैष्णव, हिमांशु सिंह, यशराज सिंह ठाकुर, राज श्रीवास, सागर सिंह, ललित सुनकर, उत्कर्ष तिवारी, अररव राय ,प्रथम मोटवानी, ईशान गुप्ता ,साहित्य यादव, गुरबीर सिंह चावला का नाम शामिल है।
सभी खिलाड़ियों को 26 सितंबर दोपहर 3.30 बजे बिलासपुर स्थित राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में कैंप में लिए रिपोर्टिंग करना है। सभी खिलाड़ी मैदान में परम्परागत क्रिकेट यूनिफार्म यानि सफेद वेशभूषा में मैदान पहुंचेंगे। सभी चयनित खिलाड़ी अपने सभी 6 साल का मार्कशीट और बर्थ सर्टिफिकेट की मूल प्रति अपने साथ लेकर आएँगे।
अंडर 14 ट्रॉयल के दौरान मैदान में मुकुल तिवारी, नवीन जाजोदिया, विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई, देवेन्द्र सिंह, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, महेन्द्र गंगोत्री, आशीष शुक्ला दिलीप सिंह, ओ पी यादव प्रवीण कुमार, रोहित ध्रुव ,महेश दत्त मिश्रा, अभिनव शर्मा, और सोनल वैष्णव उपस्थित थे।