टीआरपी डेस्क। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे यह मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है। पहले इस रेस में सीएम अशोक गहलोत और सांस शशि थरूर ही थे। अब इस पद के लिए एक नाम और जुड़ गया है।
आज खबर आ रही है कि मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी इस चुनाव में उतर सकते हैं। ऐसी जानकारी है कि वे आज केरल से दिल्ली पहुंच सकते हैं। साथ ही दिग्विजय सिंह जल्द ही नामांकन भी भर सकते हैं।
बता दें कि दिग्विजय सिंह दो बार मध्य प्रदेश के सीएम रह चुके हैं। गांधी परिवार के सबसे वफादार नेताओं में उनकी गिनती होती है। वह हर मंच से RSS, बीजेपी और हिंदुत्व के खिलाफ मुखर रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष पद का शेड्यूल जबसे जारी हुआ है तबसे अब तक कई नाम चर्चा में आए। इस बीच शशि थरूर ने अपने नाम का ऐलान कर दिया है। वह 30 सितंबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इनके अलावा मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल का नाम भी चर्चा में है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…