खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने अब छत्तीसगढ़ के प्रमुख मंदिरों में भी प्रसाद की गुणवत्ता की जांच का आदेश जारी किया है। देश के प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर में मिलने वाले प्रसादम लड्डू विवाद के बाद देश में बवाल मचा हुआ है। कहा जा रहा है कि- तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसादम लड्डू विवाद के बाद हिंदू धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने को लेकर विभिन्न संगठनों ने आवाज़ बुलंद की है इसलिए प्रदेश के राजनांदगांव ज़िले में स्थित डोंगरगढ़- मां बम्लेश्वरी मंदिर, पाताल भैरवी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में प्रसाद की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। अधिकारी डोमेन ध्रुव ने बताया कि- प्रमुख मंदिरों से प्रसाद का सैंपल लिया जाएगा, इसके बाद जांच की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।