Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर का कहर…संयुक्त टीम ने तोड़ा दर्जनों निर्माण..संयुक्त टीम की कार्रवाई…माफियों मेें हाय-तौबा

बिलासपुर- सरकारी जमीन पर अतिक्रमण और अवैध प्लाटिंग के खिलाफ निगम का बुलडोजर आज कहर बनकर टूटा। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर गठित राजस्व विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा निगम कमिश्नर अमित कुमार के मार्गदर्शन में मोपका में निगम को आबंटित जमीन से कब्जा हटाने आज दूसरे दिन भी कार्रवाई की गई। जिसमें शेष 6 एकड़ भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। इसके अलावा मोपका में ही चावला ग्रीन के पीछे और बाइपास रोड में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई।

   मोपका में निगम को प. ह. न.29 तहसील व जिला बिलासपुर स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 993/1 रकबा 57.475 हेक्टर में से 6 हेक्टेयर उद्यान निर्माण हेतु शर्तों के अधीन आबंटन किया गया था। जिस पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था। कलेक्टर श्री अवनीश शरण द्वारा जिले में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने और अवैध प्लाटिंग के खिलाफ सतत कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। जिसके परिपालन में निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार के निर्देश पर कल निगम, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर उक्त भूमि से अतिक्रमण हटाया गया था। आज शेष 6 एकड़ भूमि जिसमें अमृतलाल जोबन पुत्रा, कुमुद अवस्थी क्लियकल जार्ज ,मनीष राय द्वारा बाउंड्रीवाल और सड़क बनाया गया था,जिसे आज हटा लिया गया है। इधर उक्त जमीन का सीमांकन करने वाले राजस्व निरीक्षक निखिल झा का कलेक्टर के निर्देश पर मस्तूरी तहसील के पचपेड़ी सर्किल स्थानांतरित किया गया है और पचपेड़ी सर्किल की राजस्व निरीक्षक ममता तिर्की को मोपका की जिम्मेदारी दी गई है।

अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

मोपका में ही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ निगम ने कार्रवाई करते हुए सड़क को तोड़ मुरूम और अन्य निर्माण सामग्री को जब्त कर लिया है। आज मोपका में बाइपास रोड के पास बिरला स्कूल के पीछे कृषि भूमि पर बिना अनुमति के अवैध प्लाटिंग जिसका खसरा नंबर 1852/1,अमोली ध्रुव,बैशाखू,1852/2, राजमोहन गाजधर,1853/1,2 नेमपाल,अजमर सिंह,1852/4,जुबैद खातून, कामरा हसन, 1828/1,1829/1 मेसर्स विद्यासागर अंकित जैन, प्रमोद जैन,1842/1 राहुल,विजय कुमार,1838/2 राजेश वर्मा, गोपालप्रसाद 1840,1849,1842/4,1842/5,1852/6,1847/1,2 , किशन कुमार,बिशनदास, 1875/1,पुष्पलता पति सुंदरलाल 1874/1,उमादेवी,बद्रीप्रसाद,  1873/1,1897 एनटीपीसी, 1898 काशीराम,लोदरो राम, 1899/1,1899/2 प्रमोद साहू,केएल साहू 1896,1894/2,1894/1 महेंद्र गौरहा, 1895 लक्ष्मी,चंदूलाल, 1809/1,1800/4,1801/4 विनोद जैन,लक्ष्मीचंद, 1808,1814 अंकित जैन,1812/1, जनक,लखनलाल, 1800/1 अर्जुनराम सुखराम साहू,1801/2 नंदकुमारी,सुंदरलाल,1802/1,1803/2 1803/3 रामेश्वर साहू,केशव 1806/1 कार्तिक राम,1805/1 1805/3 छततराम,गोपाल साहू,1804/1 मोतीराम,परदेशी, 1815/1 राजकुमार,मतऊराम। इन किसानों की भूमि पर बिल्डर ग्रैड रियल्टी प्रो.राकेश तिवारी,महेंद्र गौरहा,रिषभ शर्मा,हर्ष मिश्रा, योगेश मिश्रा,मेसर्स विद्यासागर प्रो.अंकित जैन,प्रमोद जैन,विकास अग्रवाल,एस. सोनी, किशोर कुमार,बिशनदास, गोपाल साहू एवं अन्य लोगों के द्वारा 16.47 एकड़ पर अवैध प्लाटिंग के अंतर्गत मोपका बाइपास बिरला स्कूल के पीछे मुरूम एवं सीसी सड़क नाली और बाउंड्रीवाल बनाया गया था,जिसे आज तोड़ा गया है। कार्रवाई में तहसीलदार ,अतुल वैष्णव, निगम के भवन अधिकारी सुरेश शर्मा, पटवारी आलोक तिवारी,अतिक्रमण प्रभारी प्रमिल शर्मा,, जोन कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव अभियंता जुगल सिंह, सब इंजीनियर शशि वारे,पटवारी हरीश जैन एवं पुलिस की टीम मौजूद रही।

https://www.cgwall.com/bulldozer-wreaks-havoc-on-illegal-plotting-joint-team-breaks-dozens-of-buildings/