इंदौर। संवाददाताः मध्यप्रदेश के इंदौर में एक सरकारी स्कूल में मोबाइल तलाशी के नाम पर छात्राओं के कपड़े उतरवाने का मामला सामने आया है.
आरोप है कि स्कूल में एक छात्रा के पास मोबाइल मिलने पर तलाशी लेने के नाम पर शिक्षिका ने पांच छात्राओं के कपड़े उतरवा दिए.
आक्रोशित परिजनों ने इसके बाद स्कूल में जमकर हंगामा किया. हंगामे के बाद शिक्षिका को स्कूल से हटा दिया गया है, वहीं पुलिस और प्रशासन ने जांच के निर्देश दिए हैं.
मामला बड़ा इंदौर के गणपति क्षेत्र स्थित शासकीय शारदा कन्या हायर सेकंडरी स्कूल का है.
पुलिस के मुताबिक, शनिवार को दसवीं कक्षा की एक छात्रा के पास मोबाइल फोन मिला था, जबकि स्कूल में फोन लाना मना है.
शिक्षिका ने अन्य छात्राओं की भी तलाशी ली, जिसके बाद एक और छात्रा के पास से फोन मिला. इसके बाद शिक्षिका ने सभी छात्राओं की तलाशी ली.
आरोप है कि नाराज शिक्षिका ने पांच छात्राओं को रेस्ट रूम में ले जाकर अभद्र तरीके से उनकी तलाशी ली.
छात्राओं ने बताया कि तलाशी के दौरान लड़कियों से उनके कपड़े उतरवाए गए.
छात्राओं ने आपत्ति की तो शिक्षिका ने उनका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी.
इससे घबराई छात्राओं ने तलाशी दी, बाद में परिजनों को इसकी जानकारी दी.
नाराज परिजन स्कूल पहुंचे और उन्होंने शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया.
परिजनों ने स्कूल प्रबंधन और पुलिस को लिखित शिकायत की है.
इस मामले में प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिक्षिका का दबादला कर दिया है.
इंदौर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि पांच छात्राओं के कपड़े उतरवाकर तलाशी लेने की शिकायत मिली है.
छात्राओं के अभिभावकों ने शिक्षिका के खिलाफ मल्हारगंज थाने में शिकायत की है. इस मामले में छात्राओं के बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
The post इंदौरः कक्षा में फोन बजा तो तलाशी लेने छात्राओं के उतरवाए कपड़े appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.