रायपुर।छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। प्रदेश में 90 में से 48 ऐसी सीट हैं जहां महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया है। यही वजह है कि पुरुषों का वोट प्रतिशत 49.79 रहा है जबकि महिलाओं का 50.20।
2018 को देखें तो 49.93 फीसदी पुरुषों ने वोट किया था और महिलाओं ने 49.50 प्रतिशत।2023 में जिन-जिन सीटों में आधे से अधिक महिलाओं के वोट पड़े हैं ।
उनमें संजारी बालोद से 50.93, बिंद्रा नवागढ़ से 50.84 ,राजिम से 50.67 , सारंगढ़ से 50.60, बिलाईगढ़ से 50.30, कवर्धा से 50.25 अंबिकापुर से 50.25 ,प्रतापपुर से 50.18 ,पंडरिया से 50.11 और गुण्डरदेही से 50.05 प्रतिशत महिलाओं के वोट पड़े हैं।
राज्य में कम वोटिंग होने की वजह जो सामने आ रही है उसके अनुसार न्यायधानी और राजधानी जैसे शहरों में छठ पर्व बड़ा कारण माना जा रहा है ।17 नवंबर को छठ पर्व की शुरुआत खरना से हुई ।इन शहरों में यूपी बिहार के अधिकतर लोग रहते हैं ।यहां से लोग त्योहार मनाने चले गए ।कुछ पूजा पाठ के चलते वोट डालने नहीं आए।
एक और आंकड़ा सामने आया है जिसके अनुसार 2013 के बाद वोटिंग प्रतिशत में कमी आई है। 2003 के आंकड़े देखे तो उस साल 71.30 प्रतिशत मतदान, उसके बाद 2008 में 70.61 फ़ीसदी ,2013 में 77.45 प्रतिशत, 2018 में 76.88 और साल 2023 में 76.31 प्रतिशत मतदान हुआ है।
The post इन सीटों पर आधे से अधिक वोट महिलाओं के,जाने मतदान कम होने की वजह appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.