इलाहाबाद हाई कोर्ट ने टीजीटी-2016 की भर्ती के प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को बचे पदों को प्रतीक्षा सूची की मेरिट व उनके विकल्प के अनुसार दी गई कार्ययोजना के तहत 15 फरवरी 2023 तक चयन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा है सभी 15 अप्रैल तक ज्वाइन कर लें। कोर्ट ने कहा है कि यह प्रक्रिया मौजूदा भर्ती के साथ भविष्य में होने वाली भर्ती प्रक्रिया में भी अपनाई जाएगी। यह आदेश न्यायमूर्ति एसडी सिंह ने मनोज कुमार पांडेय की याचिका पर दिया है।
हाई कोर्ट ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को निर्देशित किया : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कोर्ट ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को निर्देश दिया है कि वह खाली पदों की जानकारी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को दे। उसे वेबसाइटों पर भी अपलोड किया जाए। प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों की मेरिट व उनकी पसंद के अनुसार 7 अक्टूबर तक आवंटन किया जाए।
प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को पसंद भरने का अवसर दिया जाए : कोर्ट ने कहा कि निदेशालय माध्यमिक शिक्षा 30 सितंबर 2022 तक की सभी रिक्तियों की स्थिति की विषय व ग्रुप वार सूची 15 अक्तूबर 2022 तक बोर्ड को सौंप दे। बोर्ड विषय व ग्रुप वाइज नियुक्ति का प्रस्ताव 15 अक्टूबर तक दे और वेबसाइट पर भी चार्ट अपलोड करें। प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को पसंद भरने का अवसर दिया जाए। यह प्रक्रिया 15 नवंबर तक पूरी कर ली जाए। इसके बाद उम्मीदवारों को उनकी च्वाइस तय करने के लिए तीन दिन का समय दिया जाएगा। एक बार च्वाइस लाक होने के बाद उसमें बदलाव नहीं किया जाएगा।
च्वाइस देने की प्रक्रिया 28 नवंबर से 30 नवंबर तक पूरी हो : कोर्ट ने कहा च्वाइस देने की प्रक्रिया 28 नवंबर से 30 नवंबर तक पूरी कर ली जाए। इसके बाद कालेज प्रबंध समिति 15 दिन में नियुक्ति प्रस्ताव जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजे। यदि 31 जनवरी तक प्रबंध समिति प्रस्ताव नहीं देती तो जिला विद्यालय निरीक्षक आदेश जारी करें।
30 अप्रैल 23 को सभी जिला विद्यालय निरीक्षक बचे पदों का पता कर लें : कोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के प्रत्येक चरण में समय सीमा भी तय की है। कहा है कि सारी प्रक्रिया 15 फरवरी तक पूरी करें। 15 अप्रैल तक ज्वाइन करने के बाद इसकी पूरा विवरण निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाए। इसके बाद भी पद खाली रह जाते हैं तो फिर से पैनल बनाकर इसी प्रक्रिया के मुताबिक रिक्त पदों को भरा जाए। 30 अप्रैल 23 को सभी जिला विद्यालय निरीक्षक बचे पदों का पता कर लें। सभी खाली पद भरे लिए जाएं।
कोर्ट ने पूरक पैनल तैयार कर चयन करने का निर्देश दिया : मालूम हो कि बोर्ड ने 1050 टीजीटी सोसल साइंस की भर्ती निकाली और 4 जनवरी 22 को प्रतीक्षा सूची जारी की गई। कोर्ट ने पूरक पैनल तैयार कर चयन करने का निर्देश दिया है।