Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
इस होली पर चढ़ेगा Kangana Ranaut और Karan Johar पर दोस्ती का रंग? बॉलीवुड के बदलते परिवेश की अजब कहानी

पिछले दिनों एक खबर ने सिनेमा इंडस्ट्री के लोगों को काफी चौंकाया। पता चला कि बड़बोले बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने गीतकार जावेद अख्तर से माफी मांग ली। खबर फैलते ही कइयों के सीने पर थ्रीडी में सांप लोट गए। उन्हें डर सताने लगा कि अगर ऐसे दुश्मनी खत्म होती रही तो हमारा गॉसिप बाजार कैसे गुलजार होगा।

अगर कंगना ही माफी मांगने लग गई तो कल को तो करण जौहर को अपने स्टूडेंट अरे वही आलिया भट्ट, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया, अनन्या पांडेय को किनारे लगाना होगा। वैसे भी उनके पुराने स्टूडेंट में से कुछ बाक्स आफिस पर चल तो क्या खड़े भी नहीं हो पा रहे।

स्टारकिड्स से नहीं मिल रहा भाव

नए स्टूडेंट सारा अली खान, जान्हवी कपूर, खुशी कपूर सिनेमाघरों में पिट रहे है। कंपनी का 50 प्रतिशत पहले ही इन स्टूडेंट की बुरी परफार्मेंस की वजह से बिक चुका है। बेचारे करण दिल पर पत्थर रखकर नए स्टूडेंट के साथ कम बजट में मसाला फिल्म बनाने को मजबूर हो रहे है। गलती करण की भी है। पहले सितारों की सुख सुविधा से लेकर मोटी फीस से उनकी जेबें भरी। अब यही सितारे उन्हें भाव नहीं दे रहे। जाएं तो जाएं कहां। पुराने स्टूडेंट ने इतने बाल नोंचे की नए बाल उग नहीं रहे।

दिल हैरान दिमाग परेशान। किसी ने सुझाया कि अगर हम भी कंगना से सुलह कर लें तो इंडस्ट्री भी चमक जाएगी और हम भी। आधा धर्मा प्रोडक्शन बिका भी तो दूसरा बच्चों के नाम पर नया प्रोडक्शन हाउस खड़ा कर लेंगे। स्टारकिड के लॉन्च का ठेका तो पहले ही हाथों में है। अगर मुखालफत करने वाले साथ आ गए तो छवि भी चमकेगी और फिल्में भी।

कंगना रनौत को मनाने पहुंचे मंडी

बस फिर क्या था करण पहुंच गए मंडी, नाराज कंगना को मनाने। सोचा होली है मना लिया तो ठीक नहीं तो बोल देंगे बुरा न मानो होली है। भांग की खुमारी में जा पहुंचे रिवाल्वर रानी से दोस्ताना करने। मणिकर्णिका : क्वीन आफ झांसी को याद आया खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी। आव देखा न ताव बिफर पड़ी। अग्निपथ पर आए करण ने कहा वी आर फैमिली। पुराने शिकवे को भुलाकर अब कुछ नया करते हैं। बात खत्म भी नहीं हुई थी कि पास में शूट कर रहीं आलिया को खबर लगी। दिल घबराया और आनन-फानन में बिन बुलाए पहुंच गईं। आलिया को देख करण को गुड न्यूज अब बैड न्यूज दिखने लग गई थी।

आलिया को लगा वजन के साथ करण का दिमाग तो कहीं कम नहीं हो गया। वहीं करण मुश्किल में पड़ गए कि करें तो करें क्या। तुंरत अपने जिगरी दोस्त आदित्य चोपड़ा को फोन लगाया। वो भी हड़बड़ाए। मामले को संभालते हुए महिला केंद्रित फिल्म केसरी 3 बनाने का सुझाव दे डाला। साथ ही वादा किया कि प्रोड्यूस मैं करूंगा। करण को लगा कलंक को धोने का समय आ गया।

एक और दुश्मन के साथ आने से डोली इंडस्ट्री

पर इतने सालों की कट्टी बट्टी पर रज्जों कहां मानने वाली थीं। बोली जिगरा बड़ा करो, आलिया के सामने मुझे खड़ा करो। स्क्रीन पर होगी हमारी टक्कर, फिर देखें कौन हैं यहां का सिकंदर। गंगूबाई काठियावाड़ी भी बोली अल्फा के आगे कौन टिकेगा, आ देखें जरा किसमें कितना है दम। दोनों की तकरार को देखकर करण घबराए। फिल्म का झटपट किया ऐलान। एक और दुश्मन के साथ आने से इंडस्ट्री डोली। हर कोई हैरान। यह कब हुआ? यह क्यों हुआ? इनके साथ आने से हमारा होगा नुकसान।

मीडिया भी हुआ परेशान।कौन खोलेगा नेपोटिज्म, इनसाइडर और आउडटसाइर का पिटारा ? कैसे बनेगी चटपटी खबर। वहीं करण मन ही मन खुश, अब करके दिखाओ बहिष्कार। कंगना भी खुश। इतने दिनों की दिली मुराद बिन मांगे हो गई थी पूरी। आंखों की किरकिरी नहीं रहीं आलिया। अब रणबीर कपूर, रणवीर सिंह से भी नहीं रहेगी दूरी। परदे पर ही नहीं, परदे के पीछे नाचेंगे गाएंगे झूमके। कंगना भी खुश करण भी खुश। बुरा न मानो होली है। कंगना और करण के बीच ठिठोली है।

The post इस होली पर चढ़ेगा Kangana Ranaut और Karan Johar पर दोस्ती का रंग? बॉलीवुड के बदलते परिवेश की अजब कहानी appeared first on CG News | Chhattisgarh News.

https://cgnews.in/archives/125899