Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
ईमानदार आटो चालक का एडिश्नल SP ने किया सम्मान…यातायात पुलिस का एक्शन…8 से अधिक माडिफाइड साइलेंसर जब्त

बिलासपुर–यातायात पुलिस ने विशेष अभिायन के दौरान प्रेशन हार्न और माइिफाइड सालेंसन लगा कर धमा चौकड़ी मचाने वाले बुलेट समेत सवारो को पकड़ा है। कार्रवाई के दौरान यातायात पुलिस ने माडिफाइड साइलेंसर लगाकर धमाचौकड़ी मचाते आठ बुलेट जब्त किया है। साथ ही प्रेशन हार्न लगाकर घूम रहे दो अन्य वाहनों को बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने गुम सामान पुलि तक पहुंचाने वाले ईमानदार आटो चालक को सम्मानित किया है।

 यातायात एडिश्नल एसपी नीरज चन्द्राकर ने बताया कि शुक्रवार को रायगढ़ निवासी कॉलेज छात्र खगेश्वर पटेल आटो सवारी कर रेलवे स्टेशन से नेहरू चौक आया। युवक ने चौक पर तैनात यातायात जवान को आटो में जरूरी दस्तावेज भूल जाने की जानकरी दिया। यातायात जवान ने तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी को वस्तुस्थित से अवगत कराया।

पेट्रोलिंग पार्टी एएसआई  डी.डी. सिंह, आरक्षक यासीन ने खोजबीन के बाद आटो चालक से संपर्क किया। जानकारी के बाद आटो चालक हुसैन अली छात्र का बैग जमा कराया। साथ ही वस्तुस्थिति से अवगत भी कराया। नीरज चन्द्राकर ने बताया कि बैग में छात्र के आवश्यक दस्तावेज, किताबों के अलावा महत्वपूर्ण सामग्री पाया गया।

यातायात पुलिस टीम ने आटो चालक की ईमानदारी पर हुसैन अली का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। इस दौरान छात्र ने यातायात पुलिस टीम और आटो चालक के प्रति धन्यवाद जाहिर किया।

ब्लैक स्पाट का मुआयना

यातायात डीएसपी संजय साहू ने बताया कि नव पदस्थ अतिरिक्त पुलिस कप्तान नीरज चन्द्राकर ने टीम के साथ सेंदरी रतनपुर रोड स्थित ब्लैक स्पॉट का मुआयना किया है। एडिश्नल पुलिस कप्तान ने दुर्घटना में कमी लाने के प्रयासो पर जरूरी दिशा निर्देश दिया। वश्यक योजना तैयार करने को भी कहा है। मामले में नीरज चन्द्राकर ने कहा कि दुर्षटना रोकथाम को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ ब्लैक स्पाट स्थल की जानकारी को साझा करेंगे।

मोडिफाइड साइलेंसर प्रेमियों पर कार्रवाई

यातायात पुलिस टीम ने शहर यातायात प्रबंध में मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर बुलेट से फर्राटा मारने वालों पर एक्शन लिया है। साथ ही प्रेसर हॉर्न प्रेमियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। नीरज चंद्राकार ने बताया की मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर बुलेट वाहन से ध्वनि प्रदूषण होता है। कर्कश आवाज से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। डीएपी संजय सिंह की अगुवाई में यातायात टीम ने माडिफाइड साइलेंसर के साथ फर्राटा भरने वाले आठ बुलक को जब्त किया है। इसके अलवा टीम ने प्रेशर हार्न पर एक्शन लेते हुए दो गाडियों को कब्जे में किया है।

https://www.cgwall.com/additional-sp-honored-honest-auto-driver-traffic-police-action/