देहरादून 12 नवम्बर।उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे करीब 40 मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि टनल से मलबा हटाने का कार्य जोरों पर हैं। श्री यदुवंशी ने कहा कि सुरंग में फंसे हुए लोगों तक पर्याप्त ऑक्सीजन पहुंचा दी गयी है और अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटनास्थल पर सुरंग से मलबा हटाने के लिए राज्य आपदा मोचन बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस और पुलिस के साथ ही भारी मशीनें लगाई गई हैं।
उन्होने बताया कि आज सुबह उत्तरकाशी में ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन सुरंग का करीब 50 मीटर हिस्सा धंसने से यह हादसा हुआ है।
The post उत्तराखंड में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने का कार्य जारी appeared first on CG News | Chhattisgarh News.