बिलासपुर— पुलिस कप्तान ने 8 अलग अलग आदेश जारी कर फरार 9 आरोपियों पर अलग अलग 5000 रूपया ईनाम का एलान किया है। पुलिस कप्तान ने आदेश के साथ जानकारी देने वालों के लिए लैण्ड लाइन और मोबाइल नम्बर भी जारी किया है। पुलिस कप्तान ने बताया कि फरार सभी 9 आरोपी अलग अलग थाना क्षेत्र में अपराधिक घटना को अंजाम दिए है। पुलिस लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है। बावजूद इसके आरोपी फरार होने में कामयाब हुए है। जो भी व्यक्ति फरार आरोपियों का नाम पता ठिकाना बताए। उसे ईनाम पांच हजार मिलेगा। साथ ही पता ठिकाना वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।
अपराध और अपराधियों का नाम
1) थाना सरकन्डा…आरोपी का नाम आकाश कुमार नट, गंजय कुमार नट…निवासी शिवपुर पत्थलगांव…आईपीसी की धारा 392,34
2) थाना तारबाहर…आरोपी अमोल लखरा…निवासी तिलकनगर इन्दौर, हाल मुकाम देवरीखुर्द…आईपीसी की धारा 376
3) थाना मस्तूरी…रविशंकर सुमन…निवासी भदौरा,बिलासपुर…अपराध..आईपीसी की धारा 294,506,452,307,34
4)थाना सकरी….अमित कुमार ठाकुर ऊर्फ नागेश्वर..निवासी बरेला मुंगेली..आईपीसी की धारा 376(2)(एन),506 दर्ज
5)थाना सिविल लाइन…प्रकाश पटेल, निवासी हुगली बंगाल,..आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 129(बी)
6) थाना सरकन्डा…सुरेश दलई..निवासी संजय नगर सुपेला भिलाई दुर्ग…अपराध आईपीसी की धारा 376(2)(एन)
7) थाना सिविल लाइन…अमोल सोनकुंवर. निवासी पंचशील नगर…नागपुर आईपीसी की धारा 376,और 04 पाक्सो धारा
8) थाना कोनी..अरूण वर्मा निवासी बिलाईगढ़.सारंगगढ़…हाल मुकाम राजस्व कालोनी आईपीसी की धारा 420,120(बी), 409।