मुबंई 21 जुलाई।एशियाई क्रिकेट परिषद(एसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने एशिया कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा की है। टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू होगा और फाइनल 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के सचिव श्री शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू होगा।
छह टीमों को तीन-तीन के दो ग्रुपों में रखा गया है। यह मैच पाकिस्तान और श्रीलंका में चार स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। सह-मेजबान पाकिस्तान, भारत और नेपाल को ग्रुप ए में रखा गया है जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश हैं।
टूर्नामेंट का शुरुआती मैच 30 अगस्त को मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच होगा। भारत अपना पहला मैच 02 सितंबर को कैंडी में पाकिस्तान के साथ खेलेगा।फाइनल 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा।
The post एशिया कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा appeared first on CG News | Chhattisgarh News.