छत्रपित संभाजीनगर| डेस्कः महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. सत्ता में आने सभी पार्टियां रोज नई रणनीति तैयार करने में लगी हुई हैं.
इस बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने एमवीए से हाथ मिलाने की पेशकश की है.
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने कहा है कि उनकी पार्टी विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) के साथ जाने के लिए तैयार है.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश को नुकसान पहुंचाया है, इसलिए हम किसी भी हाल में भाजपा को हराना चाहते हैं.
लोकसभा चुनाव के दौरान भी हम साथ मिलने के लिए तैयार थे, अब एक बार फिर हाथ मिलाने की पेशकश कर रहे हैं.
अब उन्हें तय करना है कि हमें गठबंधन में शामिल करना है या नहीं.
पूर्व सांसद जलील ने कहा है कि अगर एमवीए के हमें साथ लेकर चलते हैं तो यह उनके लिए फायदेमंद होगा.
हमने प्रस्ताव रख दिया है, अगर उन्हें लगेगा कि हमारे पास कुछ ताकत है या हमारा मजबूत वोट बैंक है तो वे संपर्क करेंगे.
ऐसा नहीं करने पर हम अकेले ही आगे बढ़ने को तैयार हैं.
पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने लाडकी बहिन योजना को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर आरोप लगाया है कि इतने साल पर उन्हें बहनों की याद आई. यह कोई प्यार नहीं सिर्फ वोट की राजनीति है.
पहले बहनों को लुभाया अब महिलाओं को लुभाकर सत्ता हासिल करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग यह भूल गए हैं कि लाडकी बहिन योजना की वजह से यहां लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा था.
एमवीए ने राज्य की 48 संसदीय सीटों में से 31 पर जीत दर्ज की थी, जबकि महायुति गठबंधन को 17 सीटों से संतोष करना पड़ा था.
दूसरी ओर उन्होंने प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) के साथ गठबंधन की संभावनाओं से इनकार किया है.
The post ओवैसी की पार्टी महाविकास आघाडी से गठबंधन करने तैयार appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.