रायपुर। झारखंड में मचे सियासी भूचाल के बीच रांची से महागठबंधन के सभी विधायक विशेष विमान के जरिए रायपुर पहुंचे और फिर एयरपोर्ट से बस में सवार होकर मेफेयर लेक रिसॉर्ट पहुंच गए हैं। इधर छत्तीसगढ़ में इन विधायकों को ठहराने और उनकी सुरक्षा आदि की व्यवस्था लगभग पूरी कर ली गई है।
मेफेयर लेक रिसोर्ट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। विधायकों के लिए कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बता दें कि झारखंड से कुल 32 विधायक रायपुर पहुंचे हुए है, इनमें कांग्रेस के 13 विधायक शामिल है। ऐसी जानकारी मिल रही है कि राजधानी पहुंचे मंत्री आज ही रुकेंगे। कल फिर वापस झारखंड के लिए रवाना हो जाएंगे। ये मंत्री कल कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…