मुंगेली/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल के साथ आज मुंगेली एवं लोरमी विधानसभा के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केन्द्र गीधा, धरमपुरा, रोहराखुर्द, कोदवाबानी, गुरूवाईडबरी और चंदली स्थित मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिए प्रतीक्षा कक्ष, छाया, पेयजल, पंखा, वरिष्ठजनों, गर्भवती महिलाओं तथा दिव्यांगजनों की सुविधाओं आदि के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर ने मतदान दलों के भोजन व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली और स्वयं मतदान दलों के साथ बैठकर भोजन किया। कलेक्टर ने मतदान दलों को निर्वाचन आयोग के नियमानुसार मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए प्रोत्साहित किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल ने सुरक्षा बलों से सुरक्षा के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर अनावश्यक भीड़ न लगने दें। उन्होंने शांतिपूर्ण एवं सुगम चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा बलों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ प्रभाकर पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।