कांकेर।कलेक्टर डा.ॅ प्रियंका शुक्ला की अध्यक्षता में आज रावघाट रेल परियोजना एवं इस्पात परियोजना के अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया।
उन्होंने बीएसपी तथा रेलवे द्वारा किए गये सामाजिक कल्याण एवं विकास से संबंधित कार्यो की समीक्षा की तथा पूर्व में आयोजित बैठक में उनके द्वारा दिये गये निर्देशानुसार रावघाट क्षेत्र के अंतागढ़ में संचालित सेल डीएव्ही स्कूल में 40 नए बच्चों का प्रवेश, नर्सिग कोर्स हेतु 10 बालिकाओं का चयन किया गया।
दल्लीराजहरा रावघाट रेल्वेलाईन से प्रभावित परिवारों को रोजगार देने के संबंध में भी चर्चा की गई। कलेक्टर द्वारा बीएसपी को रावघाट खदान क्षेत्र में नया स्कूल तथा अस्पताल भवन बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा पाडरगांव से कोसोरोण्डा तक की दूरी 03 किलोमीटर में पक्की सड़क निर्माण हेतु भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा 04 करोड 11 लाख रूपये उपलब्ध कराये जाने हेतु सहमति दी गई है।
कलेक्टर के निर्देशानुसार 03 ग्रामों चपई एवं कोहरापारा, घोटिया (गब्दी) और हरायनार (भैंसगांव) में विद्युतीकरण के लिए बीएसपी द्वारा 55 लाख रूपये जिला प्रशासन कांकेर को प्रदाय किया गया है।
खनिज विभाग के उप संचालक ने बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा 103 एवं रेल्वे द्वारा 225 प्रभावित परिवार के सदस्यों को रोजगार प्रदान किया जा चुका है। रावघाट खदान क्षेत्र से लगे हुए और अतिरिक्त गांव को गोद ग्राम में सम्मिलित करने हेतु सर्वे भी किया जा चुका है।
स्किल डेव्हलपमेंट ट्रेनिंग के अंतर्गत रावघाट खदान से लगे हुए गोद गांव के 30 हितग्राहियों को रायपुर में लाईट मोटर व्हीकल की प्रशिक्षण भी प्रदाय किया जावेगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, उप महानिरीक्षक एएसबी, कमाण्डेंट बीएसफ 11 बटालियन दण्डकवन, कमाण्डेंट बीएसफ 162 बटालियन फूलपाड़, कमाण्डेंट बीएसफ 28 बटालियन कहुंचे अंतागढ, कमाण्डेंट बीएसफ 33 बटालियन केंवटी, वनमण्डलाधिकारी पूर्व भानुप्रतापपुर जाधव श्रीकृष्ण, अपर कलेक्टर अंतागढ़ बी.एस. उईके, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंतागढ़, लोक निर्माण विभाग भवन, सड़क भानुप्रतापपुर के कार्यपालन अभियंता, कार्यपालक निदेशक (खदान रावघाट), महाप्रबंधक भिलाई इस्पात संयंत्र, (खदान रावघाट), भिलाई इस्पात संयंत्र भिलाई, परियोजना निदेशक, रेल विकास निगम लिमिटेड रायपुर, अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन, अंतागढ़ एवं उप संचालक (खनि.प्रशा.) जिला कांकेर उपस्थित थे।
The post कलेक्टर ने ली रावघाट रेल परियोजना के अधिकारियों की बैठक appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.