बिलासपुर—अकलतरा पूर्व विधायक चुन्नी लाल साहू ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू संगठन की हठधर्मिता से काफी नाराज चल रहे थे। उन्होने यद्यपि लोकसभा के लिए टिकट मांगा था। बताया जा रहा है कि चुन्नीलाल साहू संगठन में अपनी उपेक्षा को लेकर काफी नाराज चल रहे थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान के इस्तीफा देने के बाद अब इस्तीफा देने वालों की बाढ़ आ गयी है। एक सप्ताह पहले ही बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चौहान ने पार्टी से इस्तीफा देकर अपने चार अन्य समर्थकों के साथ भाजपा में प्रवेश किया था। पार्टी प्रवेश के दौरान अरूण चौहान ने कांग्रेस में अपनी उपेक्षा को लेकर बयान दिया था। उन्होने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी से प्रभावित होकर भाजपा में प्रवेश किया है। अन्दर खाने की बातों पर विश्वास किया जाय तो अरूण चौहान कोटा विधानसभा से इच्छुक थे। बावजूद इसके उन्हें टिकट नहीं दिया गया। चुनाव के बाद उनकी लगातार उपेक्षा हो रही थी। अन्ततः उन्होने भाजपा प्रवेश कर कोटा विधानसभा आगामी चुनाव के लिए अभी से अपना टिकट बुक करवा लिया।
ऐसा ही कुछ मामला अकलतरा में आज देखन को मिला है। पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखकर सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी मिल रही है कि चुन्नीलाल साहू अपने समर्थकों के साथ आज रायपुर में भाजपा प्रवेश करने वाले हैं। बहरहाल मामले में जब चुन्नीलाल से सम्पर्क किया गया उन्होने बताया कि वह उपेक्षा से बहुत दुखी है। कांग्रेस में चुनाव लड़ने से लेकर पद लेने तक सिर्फ एक ही चेहरा होता है। तो फिर पार्टी में हमारी उपयोगिता ही क्या है।