Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
कार्यशाला में कलेक्टर ने दिया टिप्स..तो NSS छात्र छात्राओं ने लिया यह संकल्प..पत्रकारों ने भी किया वादा

बिलासपुर—लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार स्वीप अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों को मतदान कार्य का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। कलेक्टर अववीश शरण मंगलवार को दयालबन्द स्थित लालबहादुर शास्त्री और मल्टीपरपज स्कूल पहुंचकर सभी अधिकारियों के साथ संवाद किया। इसके अलावा अटल बिहारी वाजपेयी के एनएसस छात्र छात्राओं के प्रयास की तारीफ की है। जिला पंचायत सभागार में मुख्य कार्यपालन अधिकारी चौहान ने पत्रकारों शत प्रतिशत मतदान में सहयोग करने को लेकर संकल्प भी कराया है।

एनएसएस छात्राओं ने उठाया बीड़ा

शत-प्रतिशत मतदान अभिमान को सफल बनाने और लोगों को जागरूक करने राष्ट्रीय सेवा योजना के युवाओं ने बीड़ा उठाया है। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय और  सम्बद्ध कॉलेजो के हजारो स्वयं सेवक लोकसभा आम निर्वाचन में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने वृहद स्तर पर अभियान चलाया है। जिले के 43 स्कूलों और 38 कॉलेजों में एनएसएस की ईकाई लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत सहभागिता के लिए लगातार लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। इस दौरान छात्र और छात्राएं दीवार लेखन, नुक्कड़ नाटक, रैली, रंगोली, पेंटिंग, निबंध, भाषण प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के जरिए मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

विश्वविद्यालय की नव मतदाता छात्रा प्रीती सिंह ने कहा कि देश के सर्वांगीण विकास के लिए मतदान अहम् हथियार है।छात्रा रितिका गुप्ता ने कहा कि सभी को निष्पक्ष होकर अपने जनप्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिए। छात्र आयुष शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट कीमती है। प्राथमिकता से मताधिकार करना चाहिए।

कलेक्टर ने किया प्रशिक्षण का निरीक्षण

हैंड्स ऑन प्रशिक्षण पर जोर

 दयालबंद स्थित मल्टीपरपज स्कूल और लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। दोनों स्कूलों में लगभग 800 मतदान अधिकारी प्रशिक्षण ले रहे हैं। मौके पर पहुंचकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने मंगलवार को मतदान अधिकारियों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण का अवलोकन किया।

इस दौरान सभी अधिकारियों को ईवीएम मशीन के संचालन समेत विभिन्न प्रपत्रों के भरने और अन्य प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी मास्टर ट्रेनर्स ने दिया। कलेक्टर ने दोनों स्कूलों में प्रशिक्षण कार्य का भी जायज़ा लिया। उन्होंने ईवीएम के हैंड्स ऑन प्रशिक्षण पर ज्यादा जोर दिया। कार्यक्रम में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1 और 2 हिस्सा ले रहे हैं। निगम आयुक्त और लोकसभा चुनाव के प्रशिक्षण प्रभारी अमितकुमार, जिला पंचायत सीईओ आरपी चौहान, एडीएम आरए कुरुवंशी भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने सफल चुनाव के लिए ध्यान रखने वाली कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

पत्रकारों ने लिया संकल्प

चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले में जोर- शोर से  स्वीप की गतिविधियां अंजाम दिया जा रहा है। इसी क्रम में जिला पंचायत सीईओ और स्वीप के नोडल अधिकारी आरपी चौहान ने मीडिया प्रतिनिधियों को मतदान का संकल्प दिलाया। जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों ने लोकसभा चुनाव  के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने का संकल्प लिया। साथ ही  शत प्रतिशत मतदान का शपथ लेकर अभियान में सहयोग का वादा किया।

https://www.cgwall.com/collector-gave-tips-in-the-workshop-and-nss-students-took-this-pledge-journalists-also-promised-100-voting/