रायपुर 26 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि किसानों की कर्जमाफी की घोषणा से भाजपा नेताओं के पेट में दर्द हो गया हैँ।
श्री बघेल ने आज राजधानी के गांधी मैदान में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन के मौके पर आयोजित अलग अलग चुनावी सभाओं में भाजपा पर किसान विरोधी और उद्योगपतियों की हितैषी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों की कर्जमाफी की घोषणा से भाजपा नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है।उन्होने कहा कि लोगो को इस चुनाव में तय करना है कि छत्तीसगढ़ बेचने वालों के हाथ में देना है या बचाने वालों के हाथ में।
उन्होंने कहा कि यदि गलती से भी भाजपा की सरकार आ गई तो छत्तीसगढ़ के खदान, नगरनार स्टील प्लांट सब निजी हाथों में बेच दिया जाएगा। कांग्रेस की लड़ाई हमेशा अन्याय और अत्याचार के खिलाफ रही है।हमारे नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे आज भी हिंदुस्तान और छत्तीसगढ़ को लूटने वालों से लड़ाई लड़ रहे हैं।उन्होने कहा कि एक तरफ पन्डित नेहरू का बनाया हुआ भिलाई स्टील प्लांट है, जिससे लाखों परिवार चल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ नगरनार स्टील प्लांट का उद्घाटन करने प्रधानमंत्री मोदी आए थे, जिसके निजीकरण के विरोध में बस्तर बंद था। नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण नही हो इस पर उन्होने एक शब्द नहीं बोला।
श्री बघेल ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार में आम जनता की आय बढ़ी है। हम बटन दबाते हैं तो किसानों, भूमिहीन मजदूरों, गोबर विक्रेताओं की जेब में पैसा जाता है। कोरोना के समय में कांग्रेस की सरकार ने तीन महीने का राशन एडवांस में जरूरतमंदों को पहुंचाया। 26 लाख लोगों को मनरेगा से काम दिया। आज हर परिवार को 35 किलो चावल, स्वामी आत्मानंद स्कूल, अंग्रेजी कॉलेज, हाफ बिजली बिल, हाट बाजार क्लिनिक का लाभ मिलता रहे इसलिए फिर से कांग्रेस की सरकार लाना जरूरी है।
The post किसानों की कर्जमाफी की घोषणा से भाजपा नेताओं के पेट में दर्द – भूपेश appeared first on CG News | Chhattisgarh News.