रायपुर। नक्सलियों से सीधे मुठभेड़ में 3 अप्रैल 2021 को लोकतंत्र की रक्षा करते हुए शहीद हुए सब इंस्पेक्टर पुलिस दीपक भारद्वाज आज सर्वोच्च सम्मान कीर्ति चक्र से मरणोपरांत नवाजे जायेंगे। यह सम्मान लेने उनके पिता राधेलाल भारद्वाज और परिजन दिल्ली पहुंच गए हैं।
आज राष्ट्रपति भवन में शक्ति जिले के मालखरोदा तहसील पिहरीद के लाल दीपक भारद्वाज को देश के सर्वोच्च अवार्ड कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जा रहा है। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री सभी उपस्थित रहेंगे। कुछ ही देर में इस अवार्ड कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन चैनल में होगा। दीपक के पिता राधे लाल भारद्वाज गुरुजी एवं जिला संयोजक छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला सक्ती हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर