नई दिल्ली | डेस्क : मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद अरविंद केजरीवाल ने रविवार को जंतर-मंतर पर ‘जनता की अदालत’ में सरकार को तो निशाने पर लिया ही, अबकि संघ से भी सीधे सवाल पूछे हैं. केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मोहन भागवत से पांच सवाल पूछते हुए, उसका जवाब मांगा.
केजरीवाल ने ‘जनता की अदालत’ में कहा है, “आपके मन में ये आ रहा होगा कि केजरीवाल ने इस्तीफ़ा क्यों दिया. मैंने इस्तीफ़ा इसलिए दिया कि मैं भ्रष्टाचार करने के लिए नहीं आया था. मैं पैसे कमाने नहीं आया था.”
“पैसे कमाने होते तो मैं इनकम टैक्स कमिश्नर की नौकरी करता था. उस नौकरी में जितना चाहता पैसे कमा सकता था. मुझे सत्ता की भूख नहीं है. मुझे सीएम की कुर्सी का भूख नहीं है. देश के लिए आए थे. भारत माता के लिए थे.”
जंतर मंतर पर पुराने दिनों को याद करते हुए केजरीवाल ने कहा है कि 4 अप्रैल 2011 को अन्ना आंदोलन यहीं से शुरू हुआ था.
अरविंद केजरीवाल ने कहा है, “उस वक़्त की सरकार भी बहुत अहंकारी थी और कहती थी कि चुनाव लड़कर दिखाओ… हमने चुनाव लड़कर दिखाया. हमने देश के अंदर दिखा दिया कि ईमानदारी से चुनाव लड़ा भी जा सकता है और जीता भी जा सकता है.”
इस संवाद के दौरान अरविंद केजरीवाल ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से पांच सवाल पूछे.
जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल जी
केजरीवाल जी ने जनता से कहा, “अगर आप मुझे ईमानदार मानते हो तो ही मुझे वोट देना”
@ArvindKejriwal जी द्वारा RSS प्रमुख Mohan Bhagwat जी से भी देशहित में पूछे गये 5 सवाल#जनता_की_अदालत_में_केजरीवाल pic.twitter.com/PgxdrzzuAm
— AAP (@AamAadmiParty) September 22, 2024
केजरीवाल ने पहला सवाल पूछा- “जिस तरह से मोदी जी देश भर में लालच देकर ईडी और सीबीआई की धमकी देकर दूसरी पार्टी के नेताओं को तोड़ रहे हैं, ये भारत के लोकतंत्र के लिए सही है या हानिकारक है?”
केजरीवाल ने दूसरा सवाल पूछा- “देश के सबसे भ्रष्टाचारी नेताओं को, जिन लोगों को ख़ुद मोदी जी ने भ्रष्टाचारी कहा, अमित शाह जी ने भ्रष्टाचारी कहा उन्हें मोदी जी ने अपनी पार्टी में शामिल करवा लिया है. क्या मोहन भागवत जी ने ऐसी राजनीति की कल्पना की थी?”
अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत से तीसरा सवाल पूछा-“बीजेपी आरएसएस की कोख से पैदा हुई थी तो यह देखना आरएसएस की ज़िम्मेदारी है कि बीजेपी पथभ्रष्ट न हो, मोहन भागवत जी बताएं कि क्या आपने मोदी जो को ये सब करने से रोका?”
भाजपा अध्यक्ष को लेकर आप नेता ने चौंथा सवाल पूछा- “जेपी नड्डा जी ने लोकसभा चुनाव के दौरान कहा कि बीजेपी को अब आरएसएस की ज़रूरत नहीं है. आरएसएस बीजेपी की मां समान है तो क्या बेटा इतना बड़ा हो गया है कि मां को आंख दिखाने लगा. जब नड्डा जी ने ये कहा तो आपके दिल पर क्या गुज़री, क्या आपको दुःख नहीं हुआ?”
उन्होंने पांचवां सवाल भाजपा नेताओं के रिटायर होने को लेकर पूछा-“अमित शाह जी कह रहे हैं कि 75 साल में रिटायर होने वाला नियम नियम मोदी जी पर लागू नहीं होगा. मोहन भागवत जी से पूछना चाहता हूं कि जो नियम आडवाणी जी और अन्य कई नेताओं पर लागू हुआ वो मोदी जी पर लागू नहीं होगा?”
The post केजरीवाल ने पूछे मोहन भागवत से 5 सवाल appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.