बिलासपुर— एनएसएस छात्र और छात्राओं से शिविर में घुसकर मारपीट करने वाले आधा दर्जन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। मारपीट की घटना में नाबालिगों का भी नाम शामिल है। सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 332, 353,147, 294, 506, 323,
एडिश्नल एसपी अर्चना झा ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरी में शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा स्नातकोत्तर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय ने एनएसएस कैंप लगाया। कैम्प में छात्र और छात्राएं शामिल हुई। हिर्री थाना पहुंचकर सहायक प्राध्यापक शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा स्नातकोत्तर कला एवं बाणिज्य महाविद्यालय ने छात्र छात्राओं के खिलाफ मारपीट का रिपोर्ट दर्ज कराया। प्राध्यापक ने बताया कि 10 जनवरी को ग्राम पंचायत खजुरी में एनएसएस कैम्प में नशा मुक्त समाज के लिये कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान स्थानीय ग्रामीण राजेश नेताम, अभिमन्यु यादव, बृजेश कुमार श्रीवास, गौरव कौशिक, और अन्य ने शासकीय कार्यक्रम में बाध डालते हुए मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी दिया।
सभी लोग कैम्प में घुसकर शराब पीने के लिये पैसा मांगा। और विरोध करने पर मिलकर छात्र छात्राओं से हाथ पैर और डण्डा से मारपीट करना शुरू कर दिया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामले को विवेचना में लेकर मारपीट में शामिल 4 मुख्य आरोपियों के साथ 2 नाबालिगों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जुर्म करना स्वीकार किया। सभी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम,पता ठिकाना
1) राजेश नेताम पिता तखतराम उम्र 20 साल साकिन खजुरी थाना हिरी 2)अभिमन्यु यादव पिता प्रेमयादव उम्र 18 साल साकिन खजुरी, 3. ब्रिजेश कुमार श्रीवास पिता बेदप्रकाश श्रीवास उम्र 19 साल साकिन खजुरी थाना हिरी 4) गौरव कौशिक पिता मुद्रीका कौशिक उम्र 23 साल साकिन कुरेली याना डिरी,