दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। जिले के उप तहसील कार्यालय में कोटवार बृजेशदास मानिकपुरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
बतादें की कोटवार रोज की तरह कार्यालय की सफाई करने आया था और अज्ञात कारणों से उपतहसील कक्ष में ही फांसी में झूल गया. जब विभागीय कामकाज कराने लोग उपतहसील पहुँचे तो कोटवार को फांसी के फंदे में लटके देख आवक रह गए और घटना की जानकारी दाढ़ी थाना पुलिस और आसपास के लोगो को दिए है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुटी हुई है.
वही एडिशनल एसपी पंकज पटेल ने बताया कि कोटवार ने उपतहसील कार्यालय में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है….सूचना पर दाढ़ी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है. वही प्रथम दृष्टया आत्महत्या की वजह पारिवारिक कारण होने की आशंका जताई जा रही है.