Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
कोसली गाय का गौ मूत्र खरीदेंगे जापानी कम्पनी

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतराछत्तीसगढ़ की देशी प्रजाति की कोसली गाय का गोमूत्र दूध के दाम पर बिकेगा। जापान की जैविक खाद व कीटनाशक कंपनी टाउ एग्रो ने बेमेतरा के नवागढ़ गांव के युवा किसान किशोर राजपूत से 50 रुपये लीटर की दर पर एक लाख लीटर गोमूत्र खरीदने का सौदा किया है। जापानी कंपनी ने राजपूत को एक लाख रुपये अग्रिम भुगतान भी कर दिया है। पहले चरण में कंपनी यहां से 20 हजार लीटर गोमूत्र ले जाएगी।

किशोर राजपूत ने गोमूत्र का संग्रहण आरंभ कर दिया है । गांव व आसपास के अन्य किसानों से भी वह गोमूत्र एकत्र करेंगे। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ सरकार भी यहां गोमूत्र की खरीदी कर रही है। गोमूत्र का सरकारी दाम चार रुपये प्रति लीटर है।

संग्रहण में रखनी होगी सावधानी

युवा किसान किशोर राजपूत ने बताया कि कोसली गाय का गोमूत्र के संग्रहण में बहुत सावधानी रखनी होगी। जापानी कंपनी गौ मूत्र ऐसी गाय का लेगी जो पूरी तरह स्वस्थ व प्राकृतिक वातावरण में स्वतंत्र विचरण करने वाली हो। जंगल में विचरण करने वाली गाय मिल जाए तो और अच्छा रहेगा।

कोसली नस्ल गाय की विशेषता

छत्तीसगढ़ राज्य की कोसली नस्ल की गाय विशेष रूप से छोटे कद काठी की होती है। इस नस्ल की गायें छत्तीसगढ़ के मैदानी क्षेत्रों रायपुर,राजनांदगांव,दुर्ग, बेमेतरा व बिलासपुर जिलों में पाई जाती हैं।

कृषि महाविद्यालय बिलासपुर के मृदा रोग विभाग के प्रमुख वैज्ञानिक डा.पीके केसरी के अनुसार कोसली गाय के मूत्र में यूरिया, खनिज लवण, एंजाइम व फसलों के लिए उपयोगी अन्य तत्वों की अधिकता होती है। खेतों में इसका छिड़काव कर कीट नियंत्रण किया जाता है। यह मृदा स्वास्थ्य सुधारक व अनाज में पोषक तत्वों की वृद्धि में भी उपयोगी है।

ऐसे होगी गौ मूत्र गुणवत्ता की जांच

गोमूत्र की शुद्धता की जांच के लिए यूरोमीटर की सहायता ली जाती है। दुर्ग स्थित दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के पूर्व निदेशक डॉ. पीएल चौधरी ने बताया कि गोमूत्र का पीएच मान 7.5 से 9 तक होता है। इसकी स्पेसिफिक ग्रेविटी 1.004 से 1.015 के बीच होती है। एक ही प्रजाति की गाय के शुद्ध गोमूत्र का पीएच मान नौ से कम होता है। इसी से गोमूत्र की शुद्धता का पता किया जाता है।

यह नस्ल मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ के मैदानी इलाकों में देखी जाती है और प्रजनन पथ में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और जांजगीर जिले शामिल हैं। इस क्षेत्र का प्राचीन नाम ‘कौशल’ था।

विशेष रूप से यादव/राउत समुदाय के किसान इस नस्ल के गायों को पीढ़ी दर पीढ़ी पाल रहे हैं। इन्हें मुख्य रूप से दूध,दही, महि,घी, और खेतों के लिए खाद,कीट नियंत्रण के लिए पाला जाता है।

इस तरह पहचान सकते हैं कोसली गाय

कोसली गाय का प्रमुख रंग हल्का लाल है,उसके बाद सफेद ग्रे है। काले कोट रंग या सफेद धब्बों के साथ लाल रंग वाले कुछ गाय भी देखे जाते हैं। सींग टेढ़े-मेढ़े होते हैं,सीधे निकलते हैं,फिर बाहर की ओर,ऊपर की ओर और चुनावों से अंदर की ओर जाते हैं। थूथन, पलकें, टेल स्विच और खुर काले होते हैं। सिर चौड़ा, सपाट और सीधा है। कूबड़ आकार में छोटा से मध्यम होता है। थन छोटा और कटोरी के आकार का होता है।

इस नस्ल के बैल धान के खेतों में जुताई और धान के खेतों में अन्य कार्यों के लिए बहुत ही कुशल होते हैं। प्रति दुग्ध उत्पादन औसत दुग्ध उत्पादन 210 किग्रा है जिसमें औसत दूध वसा% 3.5 है। दुद्ध निकालना उपज 200 से 250 किलोग्राम तक होती है जिसमें औसत वसा% 3 से 4.5 तक होता है।

https://www.khabar36.com/japanese-company-will-buy-cow-urine-of-kosli-cow/