Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
कौन सच्चा..कौन कच्चा…कबाड़ी का आरोप…थाना प्रभारी ने मांगा 2 लाख रिश्वत…पुलिस कप्तान ने कहा…शिकायत की होगी जांच
बिलासपुर– कबाड़ व्यवसायी ने तारबाहर थाना प्रभारी पर दो लाख रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस कप्तान से लिखित शिकायत में कबाड़ कारोबारी ने बताया कि थानेदार ने धमकी दी है कि यदि कारोबार करना है तो स्थानीय थानेदार से मिलना जुलना रखो। इसके अलावा पुलिस वालों चार पहिया वाहन जब्त कर थाना लाया। वाहन में रेलवे का लोहा डालकर चालक समेत उसे गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान उससे चालिस हजार रूपये भी लिये गए हैं।
 कबाड़ कारोबारी मोहम्मद फिरोज ने पुलिस कप्तान से लिखित शिकायत में तारबाहर थाना प्रभारी पर दो लाख रूपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। फिरोज ने बताया कि ताज ट्रेडर्स के नाम से मसानगंज में फर्म का संचालन करता है।  18 जुलाई को पिकअप से कबाड़ AK SCRAP TRADERS को बिल के साथ भेजा। रेलवे पार्सल के पास तारबाहर थाने का आरक्षक मुरली भार्गव ने वाहन रोक लिया। ड्राईवर की मोबाईल छीनकर गाड़ी को थाना में खड़ा करने को कहा।
मुनीम को आरक्षक का फोन
आरक्षक ने ड्रायवर से कहा कि बिल के साथ गाड़ी थाना लेकर आए। ड्राईवर ने आरक्षक के आदेश का पालन किया।  गाड़ी लेकर तारबाहर थाना कैम्पस में खड़ा किया। इसके बाद आरक्षक मुरली भार्गव ने ड्राईवर की मोबाइल से मुनीम राहुल गिरी को बताया कि ताज ट्रेडर्स का माल पकड़ाया है। कबाड़ संचालक फिरोज को तत्काल थाना भेजो।
थानेदार हूं..महीना में मिला करो
फिरोज ने बताया कि आरक्षक के बुलाने पर अपने साथी अब्दुल शफीर के साथ तारबार थाना गया। थानेदार गोपाल सतपथी ने चेम्बर में बुलाया। उन्होंने माल के बारे में पूछ-ताछ किया। दस्तावेज को जांचा परखा। इसके बाद उन्होने एसआई टंडन से मिलने को कहा।  निर्देश भी  दिया कि क्षेत्र का थानेदार हूं। कबाड़ का काम करना है तो हर महीने मिलना होगा।
चालिस हजार दिया..फिर भी किया परेशान
फिरोज ने बताया कि टीआई के चैम्बर्स से निकलने के बाद दो वर्दीधारियों ने बताया कि गाड़ी चाहिए तो साहब को दो लाख रूपया देना होगा। रूपया नहीं देने पर झूठे माल में  जेल भेज दिया जाएगा। प्रताड़ना से बचने के लिए श्याम हाटल के सामने आरक्षक को 40 हजार रूपया दिया। बावजूद इसके देर रात 12 बजे तक आरक्षक ने फोन कर बाकी पैसों को लेकर परेशान किया।
 फुटेज की मांग
 फिरोज ने बताया कि पिकअप में एल्युमिनियम स्क्रैप था। स्क्रैप का बिल भी है। दो लाख रूपया नहीं देने पर टीआई के निर्देश परगाड़ी में रेलवे का सामान लोड किया गया। बेगुनाही साबित करने के लिए तारबाहर थाना से साथी शफीर ने आरटीआई दाखिल कर सीसीटीवी फुटेज मांगा है। फुटेज मिलने के बाद सच और झूठ सामने आ जाएगा।
आरोपी की होगी जांच
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने कहा कि शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। आरोपी की जांच करेंगे। दोषी कोई भी हो छोड़ा नहीं जाएगा। हमने अपने अधिकारियों को जांच का निर्देश भी दे दिया है।
https://www.cgwall.com/who-is-true-and-who-is-raw-allegation-of-scrap/