बिलासपुर—जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने जिला पंचायत सदस्यों के साथ बैठक कर एकता का पाठ पढाया है। बन्द कमरे में बैठक कर विजय केशरवानी ने सदस्यों को बताया कि बेशक अरूण चौहान ने पार्टी को धोखा दिया है। लेकिन उनकी चालाकी को कामयाब नहीं होने देंगे। जिला पंचायत में अब भी हम बहुमत में है। यही कारण है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के इशारे पर सामान्य सभा बैठक की तारीख को बार बार बढ़ाया जा रहा है। बैठक में शामिल कांग्रेस जिला पंचायत सदस्यों को केशरवानी ने एक होकर हर मोर्चे पर जिला पंचायत अध्यक्ष समेत सभी भाजपा नेताओं को मुंहतोड़ जवाब देने को कहा है।
कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्यों के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बैठक कर सदस्यों के मनोबल को मजबूत करने का प्रयास किया है। बैठक में सभापति अंकित गौरहा समेत संदीप यादव, मीनू सुमन्त यादव, किरन यादव,गोदावरी कमलसेन के अलावा आनन्द मरावी विशेष रूप से उपस्थित थे। विजय केशरवानी ने बताया कि पारिवारिक कारणों से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितेन्द्र पाण्डेय बैठक में शामिल नहीं हुए। लेकिन उन्होने व्यक्तिरूप से मुलाकात कर पार्टी के प्रति ना केवल आस्था जाहिर किया है। बल्कि जिला पंचायत में कांग्रेस सदस्यों के साथ रणनीति बनाकर करारा जवाब दिए जाने की बात कही है।
बैठक के बाद जिला अध्यक्ष ने कहा कि अरूण चौहान, राजेश्वर भार्गव और राहुल सोनवानी ने भाजपा में प्रवेश किया है। बावजूद इसके अब भी जिला पंचायत में कांग्रेस सदस्यों की बहुमत है। यही कारण है कि अरूण चौहान के इशारे पर तीन बार सामान्य सभा की बैठक को निरस्त किया जा रहा है। हमारे 13 सदस्य आज भी कांग्रेस की कमान हाथ में लेकर भाजपा को मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे।
चूंकि बैठक का आयोजन यकायक किया गया..इसलिए जीपीएम से हमारे सभी पांचों सदस्य बैठक में नहीं पहुचे। बावजूद इसके सभी ने पार्टी के प्रति आस्था जाहिर किया है।
विपक्ष कर रहा प्रयास
विजय ने बताया कि हमारे सदस्यों से जिला पंचायत अध्यक्ष डोरे डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिलने वाली है। क्योंकि कांग्रेस के सदस्य एकजुट हैं।
13 सदस्यों का बताया नाम
अंकित गौरहा, सन्दीप यादव, मीनू सुूमन्त यादव, किरन यादव, गोदावरी कमलसेन, आनन्द मरावी, जितेन्द्र पाण्डेय, संगीता करसायल,जानकी सर्राटी,शुभम पेन्ड्रो, हेमकुंवर श्याम,स्मृति त्रिलोक श्रीवास है। इसके अलावा जोगी कांग्रेस से चांदनी भारद्वा्ज पुष्पेश्वरी अर्जुन तंंवर का नाम प्रमुख है।
भाजपा के सदस्य
घनश्याम कौशिक, नूरी दिलेन्द्र कौशिल, ममता भानू, ममता धनन्जय, अरूण चौहान, राहुल सोनवानी,राजेश्वर भार्गव भाजपा समर्थित सदस्य है। इसके अलावा भाजपा नेता चांदनी भारद्वाज को भी भाजपा के साथ होने का दावा भाजपा का सदस्य होना बताया है। दिया है।