बिलासपुर— खनिज विभाग ने बिना अनुमति रेत का अवैध उत्खनन करते वाहन और वाहन मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। खनिज टीम ने धर पकड़ की कार्रवाई बाद वाहन मालिक पर भारी भरकम पेनाल्टी लगाया है।टी ने दो अलग अलग कार्रवाई में दो पोकलेन,तीन हाइवा और जेसीबी जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
खनिज अधिकारी डॉ.डीके मिश्रा ने बताया कि खनिज अधिकारी अनिल साह और राहुल गुलाटी की अगुवाई में रेत माफियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। दोनो अधिकारियों की अगुवाई में खनिज विभाग की टीम ने आमामुड़ा में अवैध रेत उत्खनन करते एक पोकलेन, दो हाईवा पकड़ा है।
टीम ने इसके अलावा ग्राम सोढ़ाखुर्द से एक पोकलेन और रेत से भरा एक हाईवा को भी जब्त किया है। बरामद सभी वाहनों को बेलगहना पुलिस के सुरक्षा में सौपा गया है। इसके अलावा खनिज टीम ने सलखा नवागांव में अवैध मुरूम का अवैध उत्खनन करते एक जेसीबी बरामद कर कोटा थाना के हवाले कर दिया गया है।
सभी तीन मामलों में खनिज प्रशासन की तरफ से वाहन मालिकों के खिलाफ कुल तीन प्रकरणों में 3 लाख 66 हजार से अधिक रूपयों का जुर्माना लगाया गया है। खनिज टीम ने लारीपारा, कोनी, बोहारडीह और सिरगिट्टी क्षेत्रों में रेत का अवैध परिवहन करते 5 और चूनापत्थर मामले में एक प्रकरण दर्ज किया है। कुल 75 हजार रूपयों से अधिक जुर्मााना लगाया गया है।
खनिज अधिकारी मिश्रा ने जानकारी दिया कि अवैध उत्खनन और परिवहन के कुल 9 प्रकरणों में वाहन मालिकों पर कुल 4 लाख 42 हजार से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।