जशपुरनगर ।विधानसभा पत्थलगांव के मतदान केन्द्र क्रमांक 174 में 18 वर्षीय सुचिता तिर्की अपने परिजन के साथ मतदान केन्द्र पहुंची और मतदान कर उत्साह दिखाया। सुचिता तिर्की चलने में पूर्णतः असमर्थ हैं।
सभी मतदान केद्रों में व्हील चेयर की व्यवस्था निर्वाचन आयोग द्वारा की गई है। व्हील चेयर की सुविधा से सुचिता को मतदान कराया गया। मतदान के बाद में उनके चाचा उन्हें गोद में उठाकर फोटो खींचाते नजर आए।
यह लोकतंत्र की जीत है। मौके पर रिटर्निंग ऑफिसर पत्थलगांव सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी मतदान केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंची थी। उन्होंने भी सुचिता के हौसले की सराहना की।
जिले के कई मतदान केन्द्रों से इस तरह की तस्वीर आ रही है। विधानसभा जशपुर के मतदान केन्द्र 48 महुआ से दिव्यांग मतदाता व्हीलचेयर से मतदान करने पहुंचा।
The post चल सकने में पूर्णतः असमर्थ दिव्यांग 18 वर्षीय सुचिता तिर्की ने मतदान कर दिखाया उत्साह appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.