विशेष संवादाता, रायपुर
सरोज पाण्डेय प्रकरण में महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुएआयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को पत्र भी लिखा है। पात्र में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को सरोज पाण्डेय पर अनुचित टिप्पणियों के लिए लिखित स्पष्टीकरण देने के लिए लिखा है। आयोग ने पत्र में टिप्पणियों के लिए माफ़ी मांगने को भी कहा है।
बता दें की चंद रोज़ पहले सीएम भूपेश बघेल ने रायगढ़ की खस्ताहाल सड़कों पर नाराज़गी जाहिर करते हुए पीडब्ल्यूडी अफसरों की क्लास ली थी। इसके बाद ईएनसी भतपहरी को हटाकर पिपरी को ीेंसी बनाया गया था। तभी से बीजेपी और कांग्रेस के बिच सड़कों को लेकर जुबानी जंग छिड़ गई थी। इसी दौरान सांसद सरोज पांडेय ने भी कीचड़, गड्ढों से भरी सड़क किनारे खड़े होकर भूपेश सरकार पर सड़क को लेकर तंज कैसा था। उनके बयान पर कोंग्रेसी नेता ने कथित तौर पर चार्मिंग चेहरा वाला बयान दिया था। इस बात से खफा और व्यथित सरोज पांडेय ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी को भी शिकायत की थी।