बिलासपुर—तखतपुर पुलिस ने करीब तीन पहले गुम इंसान की रिपोर्ट पर जांच पड़ताल के दौरान मृतक के शव को कुण्डा से बरामद कर हत्या में शामिल एक आरोपी को जबलपुर मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम गुलसेर अहमद है। जबकि मामले मे फरार तीन अन्य आरोपियों की पुलिस पतासाजी कर रही है। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम भगवानराम विश्नोई है।
तखतपुर पुलिस के अनुसार श्रवण कुमार विश्नाई ने 3 सितम्बर 2023 को थाना पहुंचकर गुमइंसान रिपोर्ट दर्ज कराया। श्रवण ने बताया कि उसके भाई का नाम भगवानराम विश्नोई है। 2 सितम्बर को अद्वित कृषि फार्म के लिए घर से निकला…लेकिन अभी तक घर नहीं लौटा। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद गुमइंसान जांच पड़ताल के दौरान कृषि फार्म से करीब 1 किलोमीटर दूर भगवान राम का मोटरसायकल और चप्पल के अलावा किसी अन्य व्यक्ति का चप्पल बरामद किया गया।
सामान बरामद के बाद पुलिस टीम ने कृषि फार्म में कार्य करने वाले व्यक्तियों से पूछताछ किया। व्यक्तियों ने बताया कि 1 सितम्बर 2023 को भगवानराम विश्नोई जबलपुर से आए स्वराज माजदा के चालक सनम अंसारी से सब्जी के पैसे को लेकर मारपीट और विवाद हुआ था। जिस स्थान पर भगवानराम विश्नोई का मोटर सायकल मिला था…उसी स्थान पर 2 सितम्बर को I- 20 कार MP 20-CL 9305 को देखा गया था।
तखतपुर पुलिस के अनुसार अतिरिक्त पुलिस कप्तान राहुल देव शर्मा के के मार्गदर्शन में टीम का गठन किया गया । टीम को तत्काल जबलपुर रवाना किया गया। जांच पड़ताल के दौरान सनम अंसारी के भाई गुलसेर से पूछताछ किया गया। गूुलसेर ने बताया कि भगवानराम विश्नोई ने सहवान शरीफ उर्फ सनम अंसारी के साथ मारपीट किया गया था। बदला लेने की नीयत से सहवान उर्फ सनम अंसारी, अन्नू गौर और गुलशन के साथ चारो हुण्डई आई-20 कार MP 20CL 9305 में बांसाझाल आए। भगवानराम विश्नोई का अपहरण कर हत्या किए। शव को कुण्डा कबीरधाम सडक किनारे फेंक दिए ।
पूछताछ के बाद आरोपी गुलसेर अहमद को जबलपुर से गिरफ्तार लाया गया है। आरोपी को रिमाण्ड पर भेजा गया है। फरार आरोपी सहवान सरीफ उर्फ सनम अंसारी, अन्नू गौर और गुलशन की पतासाजी की जा जारी है।
इन्होने किया विशेष प्रयास
सम्पूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक एस. आर. साहू थाना प्रभारी तखतपुर, उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, सहयाक उप निरीक्षक मनोज शर्मा,चौकी प्रभारी जूनापारा, प्रधान आरक्षक रविन्द्र मिश्रा, आरक्षक रामलाल सोनवानी, राकेश भारद्वाज एसीसीयू टीम से आरक्षक तरूण केशरवानी, प्रशांत राठौर का आरोपी तक पहुंचने में विशेष भूमिका रही।
The post चार हत्यारे जबलपुर से कार से आए…हत्या के बाद शव को सड़क किनारे फेंका…सरगना गुलसेर गिरफ्तार..फरार 3 की तलाश appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.