सारंगढ़ | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ में एक ही घर में छह लोगों का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है. मरने वालों में पांच एक ही परिवार के हैं.
पुलिस के अनुसार सलीहा थाना इलाके के थरगांव के 56 साल के हेमलाल और उनके परिवार के सदस्यों की खून से सनी लाश उनके घर पर मिली.
इसके अलावा वहीं से 27 साल के पड़ोसी मनोज साहू की लाश फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली.
पुलिस ने मौके से हथौड़ा और कुल्हाड़ी भी बरामद किया है.
पुलिस ने आशंका जताई है कि मनोज साहू ने पांचों लोगों की कुल्हाड़ी और हथौड़े से हत्या की और फिर खुद भी फांसी लगा ली.
इसे प्रेम प्रसंग से जोड़ कर भी देखा जा रहा है.
बताया जाता है कि मीरा के साथ मनोज साहू के प्रेम प्रसंग को लेकर पहले भी विवाद होता रहा है और मनोज को पुलिस ने गिरफ़्तार भी किया था.
लेकिन विवाह के बाद भी मीरा को लेकर मनोद साहू लगातार परेशान करता था.
हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जांच पूरी होने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है.
जिन लोगों के शव बरामद हुए हैं, उनमें 56 साल के रामलाल, उनकी पत्नी जगमती (50), बेटी ममता (27), गर्भवती बेटी मीरा (25), मीरा का 3 साल का बेटा शामिल है.
The post छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 की हत्या appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.