Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
छत्तीसगढ़ में कैदियों को मिलेगा हर दिन 100 रुपया

रायपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की जेलों में बंद कैदियों का मानदेय बढ़ा दिया है.

राज्य सरकार ने कहा है कि अकुशल कैदियों को 60 की जगह 80 रुपये और कुशल श्रेणी के कैदियों को 75 से बढ़ाकर 100 रुपया प्रतिदिन मानदेय दिया जाएगा.

पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कैदियों का मानदेय बढ़ाने को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी.

इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब देने का निर्देश दिया था.

राज्य सरकार द्वारा कोर्ट में शपथ पत्र प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि कैदियों का पारिश्रमिक बढ़ा दिया गया है.

इस पर सहमति व्यक्त करते हुए चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने दायर याचिका निराकृत कर दी.

क्या कहा गया था याचिका में

दायर याचिका में कहा गया था कि छत्तीसगढ़ के जेलों में बंद कैदियों को परिश्रम के हिसाब से मानदेय नहीं दिया जा रहा है.

अकुशल को 60 और कुशल को 75 रुपये दिया जा रहा है जो आज के समय में काफी कम है.

सालों से इसी दर पर पारिश्रमिक दिया जा रहा है.

कैदियों को कलेक्टर दर पर पारिश्रमिक देने की मांग की गई थी.

The post छत्तीसगढ़ में कैदियों को मिलेगा हर दिन 100 रुपया appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.

https://cgkhabar.com/prisoners-will-get-100-rs-honorarium-in-chhattisgarh-20240809/