रायपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की जेलों में बंद कैदियों का मानदेय बढ़ा दिया है.
राज्य सरकार ने कहा है कि अकुशल कैदियों को 60 की जगह 80 रुपये और कुशल श्रेणी के कैदियों को 75 से बढ़ाकर 100 रुपया प्रतिदिन मानदेय दिया जाएगा.
पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कैदियों का मानदेय बढ़ाने को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी.
इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब देने का निर्देश दिया था.
राज्य सरकार द्वारा कोर्ट में शपथ पत्र प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि कैदियों का पारिश्रमिक बढ़ा दिया गया है.
इस पर सहमति व्यक्त करते हुए चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने दायर याचिका निराकृत कर दी.
दायर याचिका में कहा गया था कि छत्तीसगढ़ के जेलों में बंद कैदियों को परिश्रम के हिसाब से मानदेय नहीं दिया जा रहा है.
अकुशल को 60 और कुशल को 75 रुपये दिया जा रहा है जो आज के समय में काफी कम है.
सालों से इसी दर पर पारिश्रमिक दिया जा रहा है.
कैदियों को कलेक्टर दर पर पारिश्रमिक देने की मांग की गई थी.
The post छत्तीसगढ़ में कैदियों को मिलेगा हर दिन 100 रुपया appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.