छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन भरने का सिलसिला जारी है। फॉर्म भरने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी है। इस योजन को लेकर महिलाएं काफी उत्साहित हैं। प्रदेशभर में बीते दो दिनों सात लाख 77 हजार 905 आवेदन जमा किया गया है।
छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन भरने का सिलसिला जारी है। फॉर्म भरने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी है। इस योजन को लेकर महिलाएं काफी उत्साहित हैं। प्रदेशभर में बीते दो दिनों सात लाख 77 हजार 905 आवेदन जमा किया गया है। दूसरे दिन 5 लाख 96 हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन जमा किया। अब तक सबसे ज्यादा 61 हजार 994 आवेदन जांजगीर जिले में भरे गए हैं। इसके बाद महासमुंद जिले में 60 हजार 187 और दुर्ग जिले में 56 हजार 826 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
प्रदेशभर में महतारी वंदन योजना का माहौल है। आवेदन भरने को लेकर सभी जिलों में लग रहे कैंपों में महिलाओं की भीड़ उमड़ी हुई है। इस योजना के लाभ को लेकर महिलाओं में बेहद उत्साह है। महिलाओं का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से हर महीने मिलने वाली एक हजार रुपये की राशि से वह अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार महतारी वंदन योजना के तहत पात्र महिलाओं से सहजता से आवेदन प्राप्त करने और उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन के लिए सभी जिलों में कलेक्टरों के निर्देशन में बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं। प्रक्रिया में अधिक समय न लगे इसके लिए प्रशासन ने पात्रता संबंधी नियमों को बताने और जरूरी दस्तावेज चेक करने के लिए कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
महतारी वंदन योजना के लिए जिलावार प्राप्त आवेदन
The post छत्तीसगढ़: महतारी वंदन योजना का लाभ लेने महिलाओं की उमड़ी भीड़ appeared first on CG News | Chhattisgarh News.