देर रात आए नतीजे
किरण रविन्द्र वैष्णव, बीरम बाई, भूआर्य ने जीत दर्ज की
छुरिया- ब्लाक के तीन जिला पंचायतों के नतीजे 20 फरवरी को मतदान के बाद देर रात भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशियों का रूझान मिलने लगे थे । इन तीन जिला पंचायत सीट पर गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी ने बढ़त बनाते हुए शानदार जीत दर्ज की है । जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 11 बम्हनी से बीरम बाई, क्षेत्र क्र. 12 गैन्दाटोला से किरण रविन्द्र वैष्णव, वहीं क्षेत्र क्र. 13 कुमर्दा में गोपाल भूआर्य की ऐतिहासिक जीत से भाजपा के खेमे में खुशी की लहर से कार्यकर्ता जीत का जश्न मनाने लगे और भाजपा के प्रत्याशियों को बधाई देने लोगों का सिलसिला प्रारंभ हो गया है ।
छुरिया ब्लॉक के जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 12 गैन्दाटोला सामान्य सीट इस बार के चुनाव हाई प्रोफाईल सीट बन गया था । यहां से लड़ रहे दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लग गई थी । भाजपा ने जहां जनपद पंचायत अध्यक्ष छुरिया के किरण रविन्द्र वैष्णव को अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर चुनाव मैदान में उतारा था वहीं कांग्रेस पार्टी ने विधायक की मनपसंद पर जिला संगठन ने मुहर लगाते हुए पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष छुरिया की राजकुमारी मनोज सिन्हा पर भरोसा जताते हुए अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था । दोनों राष्ट्रीय दलों से प्रत्याशी घोषित होते ही चुनाव में टिकट मांगने वाले अन्य दावेदारों में गुस्सा फूट पड़ा । भाजपा से जिला किसान मोर्चा के महामंत्री एवं पूर्व जनपद सदस्य हिरेन्द्र साहू एवं कांग्रेस से जिला कांग्रेस महामंत्री एवं जनपद सदस्य चुम्मन साहू ने विरोध का बिगुल फूंक बागी होकर चुनाव महासंग्राम में उतर गये । जहां कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी राजकुमारी मनोज सिन्हा को करारी हार का सामना करना पड़ा । वहीं भाजपा एवं कांग्रेस के बागी प्रत्याशियो को भी हार का स्वाद चखना पड़ा । जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 11 बम्हनी से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी बीरम बाई एवं कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी अश्वनी मंडलोई के बीच सीधा मुकाबला हुआ । जिसमें भाजपा की प्रत्याशी बीरम बाई हर बूथ पर लीड लेते हुए रिकार्ड तोड़ मतों से जीत दर्ज की है । जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 13 कुमर्दा में भाजपा के प्रत्याशी गोपाल भूआर्य का मुकाबला कांग्रेस की बागी जिला पंचायत सदस्य कांति भंडारी से हुआ । विधायक भोलाराम साहू की विश्वास पात्र एवं उनके अनुशंसा पर चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप धावड़े को तीसरे स्थान पर रहना पड़ा । इस सीट पर भाजपा के गोपाल भूआर्य ने जबरदस्त जीत दर्ज की है ।
The post छुरिया ब्लॉक के तीन जिला पंचायतों में भाजपा का कब्जा appeared first on .