मशहूर पॉन्डमैन रामवीर तंवर, वॉटर एक्सपर्ट कुंडलेश्वर पाणिग्रही होंगे प्रमुख वक्ता
रायपुर। जल संरक्षण व संवर्धन के सम्यक प्रयासों को नया आयाम देने जिला प्रशासन रायपुर के मार्गदर्शन में “मेरी जिंदगी पानी की बूंदों से“ कार्यशाला का आयोजन 14 जून मध्यान्ह 12 बजे से शहीद स्मारक भवन में किया जा रहा है। इस कार्यशाला में देश के ख्यातिलब्ध पर्यावरणविद् और पॉन्डमैन के नाम से मशहूर श्री रामवीर तंवर विशेष रूप से सम्मिलित होने दिल्ली से आ रहे है।
इस कार्यशाला में भू-जल व वर्षा जल संरक्षण की दिशा में लम्बे समय से अपनी सेवाएं दे रहे जल विशेषज्ञ श्री कुंडलेश्वर पाणिग्रही सहित शहर के भू-जल विशेषज्ञ, पर्यावरणविद् व जल संरक्षण में जुटे विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
The post जल संरक्षण व संवर्धन हेतु रायपुर जिला प्रशासन की पहल, “मेरी जिंदगी पानी की बूंदों से“ कार्यशाला शुक्रवार को शहीद स्मारक भवन में appeared first on Media Passion : Raipur News Chhattisgarh India.