पांच राज्यों में 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं. भाजपा समेत अन्य सभी पार्टियां अपनी सियासी समीकरण बनाने में जुटी हुई है। ऐसे में 25 नवंबर को राजस्थान में होने वाले मतदान के लिए 6 नवंबर को आज सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) आज सरदारपुरा विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
इस बीच कांग्रेस पार्टी ने नामांकन के आखिरी दिन अपनी सातवीं और अंतिम सूची घोषित की है. इसके अलावा भाजपा ने भी रविवार को अपनी पांचवी सूची जारी कर दी है. वहीं कांग्रेस की तरफ से बयान जारी कर जानकारी दी गई है कि राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को जोधपुर से सरदारपुरा विधानसभा सीट से अपना पर्चा दाखिल करेंगे।
इस दौरान गहलोत अपनी चुनावी क्षेत्र में अपनी रैली भी निकालेंगे. और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत पार्टी के कई वरीष्ठ नेता व पदाधिकारी राजस्थान में सीएम गहलोत के समर्थन के लिए भी मौजूद रहेंगे. ऐसे में इस हाईप्रोफाइल सीट से भाजपा ने महेंद्र सिंह राठौर को चुनावी रणभूमी में उतारा है।
The post जाने किस सीट से नामांकन दाखिल करेंगे सीएम गहलोत,नामांकन की अंतिम तिथि आज appeared first on CG News | Chhattisgarh News.