नई दिल्ली 11 फरवरी।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने आज कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में बदलाव के लिए सांसदों को अपने राज्य से बात करनी चाहिए।
श्रीमती सीतारमन ने मंगलवार को राज्यसभा में सदन में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में बताया कि जीएसटी के संबंध में सभी निर्णय जीएसटी परिषद लेती है। इसमें केंद्र तथा सभी राज्य सरकारों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं। सभी फैसले सर्वसम्मति से लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी राज्य को कोई फैसला लेना है, तो अपने प्रतिनिधि के माध्यम से जीएसटी परिषद में आना चाहिए। कोई भी मुद्दा उठाने का किसी भी राज्य को पूरा अधिकार है। जीएसटी परिषद में सभी राज्यों के वित्त मंत्री शामिल होते हैं।
वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी में बदलाव के संबंध में सांसदों को अपने राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ बात करनी चाहिए। इसके लिए वित्तमंत्री ने एक वस्तु पर कर की दर का उल्लेख किया जिससे ओडिशा और तेलंगाना में टकराव हो गया था। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में एक समिति का गठन किया जाता है और सर्वसम्मति से फैसला होता है।
The post जीएसटी में बदलाव के लिए सांसद अपने राज्य से करे बात- सीतारामन appeared first on CG News | Chhattisgarh News.