Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
तखतपुर में कांग्रेस का संकल्प शिविर,सरगुजा से बस्तर तक मुख्यमंत्री ने कराया विकास कार्य: दीपक बैज

दिलीप तोलानी/।सोमवार को तखतपुर में आयोजित संकल्प शिविर का प्रारंभ PCC चीफ दीपक बैज के भाषण से हुआ । श्री बैज ने उन्होंने कहा कि यह 32 वी विधानसभा में संकल्प शिविर है ।जहाँ हमारे मुख्यमंत्री पधारे है। सरगुजा से लेकर बस्तर मोहला मानपुर से रायगढ़ तक विकास का कार्य मुख्यमंत्री ने कराया है।

सभी को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया है। इससे पहले छत्तीसगढ़ में लूट हत्या भूख भ्रष्टाचार का राज था हमने पिछले 15 साल भारतीय जनता की पार्टी की सरकार से संघर्ष किया है उसी का नतीजा है कांग्रेस की सरकार बनी।

PCC चीफ ने कहा कि यह सब कांग्रेस कार्यकर्ताओं के परिश्रम और सहयोग से हुआ है। पिछले 15 साल बस्तर में फर्जी एनकाउंटर होते थे कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ हमने बस्तर में विकास की गंगा बहायी आदिवासियों को समृद्ध किया अनेक उद्योग स्थापित किए आज बस्तर में बने कपड़े देश-विदेश में सप्लाई किये जा रहे हैं।

आत्मानंद स्कूल खोलकर गरीबों को अंग्रेजी शिक्षा का अधिकार दिए। भाजपा की सरकार जहां है मणिपुर, हरियाणा वहा सब जल रहा है उसके बारे में हमारे प्रधानमंत्री कुछ नही कहते और छ ग की कांग्रेस सरकार को लगातार बदनाम करने का प्रयास केंद्र सरकार कर रही है लेकिन हमारा काम प्रेम और सौहाद्र स्थापित करना है।

ईडी और सीबीआई लगातार कांग्रेस नेताओं के यहाँ छापा मार रही है लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिल रहा है वे खाली हाथ वापस जा रही है। सरकार को डराने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री अलाउद्दीन का चिराग है हमारी सरकार के मुख्यमंत्री ने जो मांगा वह देने का प्रयास किया ।

PCC चीफ ने कहा कि भाजपा की पिछली सरकार ने इस प्रदेश को नक्सलगड बना दिया था लेकिन अब छत्तीसगढ़ का स्वाभिमान जाग गया है और छत्तीसगढ़ की प्रसिद्धि देश-विदेश में हो रही है।

हम छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं यह लड़ाई एक दो लोगो की नहीं है यह लड़ाई हम सब की है। ध्यान रखे तखतपुर में भी ईडी आ सकती है। कुत्ते बिल्ली भी गली गली में इतने नहीं घूम रहे हैं जितना ईडी व आईटी के लोग घूम रहे हैं। अंत में सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और पुनः कांग्रेस को वोट देने की अपील की।

आभार प्रदर्शन विधायक रश्मि सिंह ने किया कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, विजय केशरवानी, विधायक रश्मि सिंह ठाकुर, आशीष सिंह ठाकुर, जगजीत सिंह मक्कड़, संतोष कौशिक, आत्मजीत सिंह मक्कड़, जितेंद्र पांडेय, बिहारी देवांगन, गरीबा यादव, शिवबालक कौशिक, राकेश तिवारी, मुन्ना श्रीवास, परमीत बग्गा, विमला जांगड़े, मुकीम अंसारी, सुरेश ठाकुर जुगल कौशिक पुष्पा श्रीवास मुन्ना श्रीवास सुनील शुक्ला नीतेश मिश्रा बिहारी देवगन हरविंदर हुरा नट्टू जायसी अभिषेक पांडे चन्द्रप्रकाश देवगन मोहित सिंह टेकचंद कारड़ा, कैलाश देवागन शिवेंद्र कौशिक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

The post तखतपुर में कांग्रेस का संकल्प शिविर,सरगुजा से बस्तर तक मुख्यमंत्री ने कराया विकास कार्य: दीपक बैज appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/congress-resolution-camp-in-takhatpur-from-sarguja-to-bastar-the-chief-minister-got-the-development-work-done-deepak-baij/