Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
तस्वीरों में रावण दहन: रामायण के राम-सीता को देखकर गूंजा राम-राम जय राजाराम, सीएम ने अग्निबाण से किया रावण दहन

रायपुर। राजधानी के सबसे ऊंचे 110 फीट के रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण का सीएम भूपेश बघेल ने अग्निबाण से दहन किया। डब्ल्यूआरएस ग्राउंड पर आयोजित इस कार्यक्रम में मशहूर टीवी सीरियल में राम और सीता का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया भी शामिल हुईं। सीएम भूपेश बघेल पूरे परिवार के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे।

डब्ल्यूआरएस मैदान पर रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के विशालकाय पुतलों के दहन से पहले रथ में सवार राम और सीता ने मैदान के चारों ओर भ्रमण किया। इस दौरान पूरे मैदान में राम-राम जय राजाराम की धुन गूंजने लगी। टीवी सीरियल में राम और सीता का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को देखकर लोग उत्साहित हो गए थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ‘भगवान राम को राम बनाने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान छत्तीसगढ़ का रहा। एक समय था जब दुष्ट, दुष्ट प्रवृत्ति का होता था। सज्जन में सज्जनता होती थी। आजकल भगवान ने ऐसा कर दिया है कि एक ही व्यक्ति के भीतर सज्जन और दुष्ट दोनों है। हमें कुछ ऐसा करना चाहिए कि सज्जनता जीत सके।’

अरुण गोविल ने कहा, ‘हमारी विजय रावण नाम के शत्रु के खिलाफ ही नहीं होनी चाहिए। हमारी विजय अहम पर होनी चाहिए। पॉवर बहुत ज्यादा करप्ट कर देती है। यह बात रावण के साथ कही जा सकती है, लेकिन राम जी के साथ नहीं कही जा सकती। यह बातें हमें रामायण से सीखनी चाहिए। रामायण की सीख से हमारे विकारों पर विजय पाई जा सकती है।’

इस दौरान आकर्षक आतिशबाजी की गई। काफी देर तक आसमान में रंग बिरंगा नजारा देखने को मिला।

डब्ल्यूआरएस मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम के साथ-साथ उनके परिजन भी शामिल हुए।

https://npg.news/exclusive/cg-news-tasveero-me-ravan-dahan-ramayan-ke-ram-seeta-ko-dekhkar-gunja-ram-ram-jay-rajaram-cm-ne-agniban-se-kiya-ravan-dahan-1233456