Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
तीन विधायकों ने अपने भाषण में संघर्ष समिति के योगदान को सराहा, समिति का 4C एयरपोर्ट बनते तक संघर्ष जारी रखने का इरादा

बिलासपुर।हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के सदस्य आज बड़ी संख्या में दिल्ली और कोलकाता उड़ान के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए और इस दौरान ४ सी एयरपोर्ट के लिए धन राशि स्वीकृत करने और मुंबई हैदराबाद सीधी उड़ान की मांग को पोस्टर आदि के मादजयम से उठाया। समिति ने आज की उपलब्धि के लिए केंद्र और राज्य दोनों सरकारों को धन्यवाद ज्ञापित किया

गौरतलब है कि बिलासपुर के नागरिक विगत चार साल से देश की चारों दिशाओ में एक एक महानगर दिल्ली , मुंबई , कोलकाता और हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान की मांग कर रहे है पर उस मांग को पूरा करने के बजाय वर्तमान में चल रही उड़ान के बंद हो जाने की आशंका हो गई थी ।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट चालु हुए तीन साल १ मार्च को पूरा हुए और आज तीन साल १२ दिन बाद दो महानगरों तक सीधी उड़ान का लक्ष्य बिलासपुर ने हासिल किया है.

आज के कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के दौरान विधायक धर्मजीत सिंह, धरम लाल कौशिक और अमर अग्रवाल ने बिलासपुर में एयरपोर्ट और हवाई सुविधा के लिए गाठ ४ वर्षो से चल रहे जन संघर्ष को याद करते हुए हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के योगदान को सराहा.

गौरतलब है की २६ अक्टूबर २०१९ से प्रारम्भ हुआ यह संघर्ष आज भी जारी है. समिति ने ४ सी एयरपोर्ट बनते तक यह संघर्ष जारी रखने का इरादा दोहराया है.

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति की और से आज जो सदस्य उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए उनमे बद्री यादव, अनिल गुलहरे, रवि बनर्जी, प्रकाश बहरानी, मनोज श्रीवास, केशव गोरख, महेश दुबे, संतोष पीपलवा, मोहसिन अली, समीर अहमद, नवदीप अरोरा, सीमा पांडेय, संजय पिल्लई , शाहबाज़ अली, विजय वर्मा, आशु शर्मा, अक़ील अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे.

https://www.cgwall.com/three-mlas-appreciated-the-contribution-of-the-struggle-committee-in-their-speech-and-the-committee-intends-to-continue-the-struggle-till-the-4c-u200bu200bairport-is-built/