Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
तीस लीटर शराब के साथ पकड़ाया आरोपी…आंगन में छिपाकर रखा था…पुलिस ने दो अलग अलग स्थान गुम दो बच्चों को किया बरामद

बिलासपुर—रतनपुर पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर एक कोचिया को तीस लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत करीब 6 हजार रूपयों से अधिक है। आरोपी के खिलाफ आबकारी की धारा 34 (2) के तहत अपराध करने के बाद न्यायालय के हवाले कर दिया गया है। इसके अलावा कोटा पुलिस ने भी गुम बच्चों की पतासाजी के दौरान दो नाबालिगो को अलग अलग स्थान से बरामद करने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है। 

1. गणेश राम मरावी पिता उदेराम मरावी उम्र 55 वर्ष निवासी धौंरामुड़ा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर

   रतनपुर को जानकारी मिली कि ग्राम धौरामुड़ा निवासी गणेश राम अपने घर के आँगन में भरी मात्रा में शराब छिपाकर रखा है। साथ ही चोरी छिपे शराब की अवैध बिक्री भी कर रहा है। जानकारी के बाद तत्काल टीम गठन कर पुलिस को मौके पर रवाना किया गया। आरोपी के घर से रेड कार्यवाही के दौरान प्लास्टिक के दो डिब्बे में कुल 30 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। 

पूछताछ के दौरान गणेशराम मरावी ने बताया कि शराब बेचने के लिए रखा है। लेकिन उसने किसी प्रकार का दस्तावेज पेश नहीं किया। आरोपी के खिलाफ आबकारी की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज करने के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

दो गुम बच्चे अलग अलग जगह बरामद

अतिरिक्त पुलिस कप्तान राहुल देव शर्मा ने बताया कि कोटा क्षेत्र में बच्चों के गुम होने की जानकारी मिली। जानकारी मिलने के साथ ही खोजबीन अभियान चलाया गया। इसी दौरान जानकारी के बाद गुम बालिका को कोरीडेम के पास से बरामद किया गया। इसी तरह गुम बालक को लालखदान तोरवा से बरामद किया गया है । दोनों बच्चों को उसके परिजनों को सुपुर्द हवाले कर दिया गया है। मामले में विवेचना जारी है।

The post तीस लीटर शराब के साथ पकड़ाया आरोपी…आंगन में छिपाकर रखा था…पुलिस ने दो अलग अलग स्थान गुम दो बच्चों को किया बरामद appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/the-accused-was-caught-with-thirty-liters-of-liquor-he-had-hidden-it-in-the-courtyard-police-recovered-two-children-missing-at-two-different-places/