Sex Racket Busted in Motihari: बिहार (Bihar) के मोतिहारी (Motihari) में पुलिस ने मंगलवार को एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. यहां बलुआ चौक से सट्टे गोपालपुर में एक रिटायर्ड दरोगा के घर में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था. पुलिस मौके पर पहुंची तो दरोगा के घर में मिली दो महिलाओं को देख दंग रह गई. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान भी मिले.
गिरफ्तार महिलाओं ने बताया कि सेक्स रैकेट का संचालन रिटायर्ड दरोगा (Retired Inspector) एसएन शर्मा करता है. इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. रिटायर्ड दारोगा मूल रूप से जहानाबाद के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के आमोपुर गांव का रहने वाला है.
दरअसल, पुलिस ने बलुआ के वार्ड नंबर 36 स्थित रिटायर्ड दरोगा के घर टीम पहुंची तो दरवाजा नहीं खोला गया. इसके बाद पुलिस घर के पीछे से घुसी. इस दौरान घर में दो महिलाएं संदिग्ध स्थिति में मिलीं. उनके पास से कई आपत्तिजनक सामान मिले. उनके मोबाइल की तलाशी ली गई तो कई लड़कियों की तस्वीरें मिलीं.
बताया जा रहा है कि दोनों महिलाओं के साथ रिटायर्ड दरोगा एसएन शर्मा को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लेकर गई. यहां पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. एक महिला जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. दूसरी महिला मोतिहारी शहर स्थित अगरवा मोहल्ला की रहने वाली है. हालांकि रिटायर्ड दारोगा एसएन शर्मा की पोस्टिंग जिले के कई थानों में रही है.
ये भी पढ़ें- IAS संजीव हंस-गुलाब यादव पर और कसा ED का शिकंजा, दोनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H