उनका ये बयान ऐसे समय पर आया है, जब बीजेपी महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के कुछ दिन शेष रह गया है। बीजेपी महाराष्ट्र में शिवसेना (एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली) और अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ चुनाव लड़ रही है।
पाकिस्तान : रेलवे स्टेशन में बम विस्फोट, 20 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा लोग घायल…
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने हाल में ही दिए एक इंटरव्यू में भाजपा की वैचारिक अखंडता को बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। नागपुर सांसद ने कहा, “भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. अलग-अलग कारणों से नए लोग आ रहे हैं। न्हें प्रशिक्षित करना, अपनी विचारधारा में जोड़ना और कार्यकर्ता बनाना हमारी जिम्मेदारी है।
झारखंड चुनाव से पहले CM हेमंत सोरेन के PA के खिलाफ IT की बड़ी कार्रवाई ,16 ठिकानों पर मारा छापा
हमारे प्रयास जारी हैं. एक हजार कार्यकर्ता खड़े होते हैं, लेकिन कभी-कभी एक कार्यकर्ता कुछ कह देता है और उन हजार कार्यकर्ताओं के प्रयास व्यर्थ हो जाते हैं।
सरकार धर्मनिरपेक्ष होनी चाहिए
केंद्रीय मंत्री ने भारतीय संविधान में निहित धर्मनिरपेक्ष सिद्धांतों पर भी जोर देते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन को धर्मनिरपेक्ष होना चाहिए। उन्होंने कहा, “कोई व्यक्ति कभी धर्मनिरपेक्ष नहीं हो सकता, लेकिन राज्य, सरकार और प्रशासन को धर्मनिरपेक्ष होना होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H