एमसीडी ने राष्ट्रीय राजधानी में वेक्टर जनित बीमारियों पर कोई हालिया डेटा साझा नहीं किया है। वेक्टर जनित बीमारियों पर एमसीडी की आखिरी साप्ताहिक रिपोर्ट अगस्त के पहले सप्ताह में जारी की गई थी
नेशनल सेंटर फॉर वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल के अनुसार इस साल मध्य सितंबर तक दिल्ली में डेंगू के 5000 से अधिक मामले सामने आए थे। एमसीडी ने राष्ट्रीय राजधानी में वेक्टर जनित बीमारियों पर कोई हालिया डेटा साझा नहीं किया है। वेक्टर जनित बीमारियों पर एमसीडी की आखिरी साप्ताहिक रिपोर्ट अगस्त के पहले सप्ताह में जारी की गई थी
डेंगू पर लगी लगाम ब्रीडिंग 7 से घटकर एक फीसदी : मेयर
मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने दावा किया कि दिल्ली में डेंगू पर लगाम लग गई है। इस साल अब तक मलेरिया के 352 मामले आए हैं। लेकिन डेंगू के मच्छरों की ब्रीडिंग 7 फीसदी से घटकर एक फीसदी रह गई है। अगस्त में ब्रीडिंग 7 प्रतिशत थी, जो अक्तूबर में घटकर एक प्रतिशत रह गई है। सभी 250 वार्डों में एक हजार से अधिक मशीनों से फॉगिंग की जा रही है।
रोज लगभग डेढ़ लाख से अधिक स्थानों पर लार्वा की जांच चल रही है। लार्वा मिलने पर नोटिस भेजे जा रहे हैं और चालान किए जा रहे हैं। अब आने वाले 15 दिन में डेंगू के मामले पूरी तरह कम हो जाएंगे। एमसीडी संवेदनशील स्थानों जैसे स्कूलों, अस्पतालों, कंस्ट्रक्शन साइट और मुख्य हॉटस्पॉट पर अधिक ध्यान दे रही है।
The post दिल्ली में अब तक डेंगू के 5000 और मलेरिया के 352 मामले दर्ज appeared first on CG News | Chhattisgarh News.