नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक कॉल आई जिसमें फोन करने वाले ने बताया कि मुंबई जा रही राजधानी एक्सप्रेस में बम रखा गया है. शनिवार शाम करीब सवा चार बजे फोन आया। कॉल के तुरंत बाद, दिल्ली पुलिस की एक टीम और बम निरोधक दस्ते ने ट्रेन की तलाशी ली। टेक्निकल सर्विलांस के जरिए कॉल करने वाले की डिटेल निकाली गई। तलाशी के दौरान आरोपी ट्रेन में ही शराब के नशे में मिला। गिरफ्तार होने पर उसने पुलिस को बताया कि उसने ट्रेन को लेट करने के लिए फर्जी कॉल की थी। दिल्ली पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान भारतीय वायु सेना के सार्जेंट सुनील सांगवान के रूप में हुई है। सांगवान मुंबई के सांताक्रूज स्थित एयरफोर्स स्टेशन में तैनात हैं। दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है।