देश के सबसे बड़े उत्सव दीपावली की जोर-शोर से तैयारियां शुरू हो चुकी है. विजयादशमी से ठीक 20वें दिन दीपावली है. हर घर में दीपावली पर कुछ न कुछ खरीददारी होती ही है. आज हम बताने जा रहे हैं नई कारों के बारे में. यदि आप नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ दिन और इंतजार कर लें. इस पखवाड़े मारुति सुजुकी से लेकर रेनो और एमजी मोटर्स कुछ नई गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी में हैं. कार खरीदने ही वाले हैं तो जरा एक नजर इनकी खूबियों के बारे में देख लें. पसंद आ जाए तो नया मॉडल खरीद सकते हैं.
Renault Arkana: पहली कार जिसके बारे में हम बता रहे हैं, वह है रेनो की Arkana. पहले तो यह बता दें कि कंपनी ने अभी नए ब्रांड की डिटेल नहीं दी है. ऑटोमोबाइल मार्केट में जो चर्चा है, उसके मुताबिक यह इस पखवाड़े लॉन्च हो जाएगी. इसकी एक्स शोरूम प्राइज 20 लाख हो सकती है.
Maruti Suzuki Baleno CNG: बलेनाे तो पहले ही सबसे चर्चित मॉडल है. इन खूबियों को निखारकर अब कंपनी सीएनजी वेरिएंट ला रही है. इसके दीपावली के आसपास लॉन्च होने की बातें कही जा रही है. इसे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लाया जा सकता है.
MG Hector Facelift: यह कार दूसरे हफ्ते में लॉन्च हो सकती है. जो प्रारंभिक जानकारियां हैं, उसके मुताबिक इसकी एक्स शोरूम कीमत 18 लाख के आसपास होगी. इसे 1956 सीसी के डीजल इंजन के साथ उतारा जा सकता है.
BYD ATTO 3: मार्केट में इलेक्ट्रिक सेगमेंट की कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है, इसलिए चीनी कंपनी BYD एसयूवी ला रही है. इसकी कीमत 25 से 35 लाख हो सकती है. यह कार 420 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दे सकती है.
The post दीपावली से पहले आ रही इन कारों के बारे में आपका क्या ख्याल है…कार खरीदने वाले हैं तो जानिए गाड़ियों की खूबियां… appeared first on Lalluram.