इंदौर. मिनी मुंबई में आज से 17वां प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आगाज होने जा रहा है. तीन दिवसीय सम्मेलन 8 से 10 जनवरी तक चलेगा. सम्मेलन में संपूर्ण विश्व के प्रवासी भारतीय विभिन्न विषय पर चर्चा करेंगे. प्रवासी भारतीयों को देश और प्रदेश की उपलब्धिओं और क्षमताओं से रू-ब-रू कराया जायेगा. प्रधानमंत्री मोदी 9 जनवरी […]
The post दुल्हन की तरह सजी इंदौर नगरी, 70 देश के मेहमानों का ढोल नगाड़ों से हो रहा स्वागत appeared first on FataFat News.